नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।(30 जून)उर्मिला पत्नी राम करन सा0 मिश्रौलिया थाना दुबौलिया जनपद बस्ती का एक काले रगं का बैग जिसमें ताला लगा था गिर गया था । स्थानीय पुलिस द्वारा उसे कब्जे में लेकर DCR GROUP को अवगत कराया गया कुछ समय पश्चात महिला आकर अपने बैग की पहचान की जो काला बैग था उमसमें ताला लगा था उस बैग के अन्दर जेवरात कपड़े रखे थे जो महिला ने पहचान किया । जेवर की कीमत लगभग 150000 रू0 थी जिसे उस महिला को सुपुर्द किया गया । अपने समान को पाकर महिला प्रसन्न होकर पुलिस के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।
Comments
Post a Comment