नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। (5 जून) बस्ती सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बक्सर में शनिवार रात लगभग 1:00 बजे दलित बस्ती के कन्हैया लाल पुत्र रामतेज, राजू, और पांचू कि मडई
में आग लग गई शोर सुनकर लोग पहुंचे और फायर ब्रिगेड और 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया बड़ी मशक्कत से गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक देखते ही देखते घर में रखे हुए लगभग 20 कुंतल गेंहू, 4 कुंतल चावल, दाल, उड़द,कपड़े, गृह उपयोग की तमाम चीजें चारपाई, बिस्तर, बर्तन, बक्से, तेल मसाले और जानवरों के चारे सहित अन्य कई वस्तुएं जलकर राख हो गई। घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा। मौके पर प्रधान ने पहुंचकर मदद का आश्वासन दिया। लेखपाल को आग लगने की सूचना दे दी गई ।
इस परिवार के पास खाने पीने की चीजें कपड़े आदि जलने से परिवार को तुरंत राहत की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment