नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।(9जून) पूरे प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना से अच्छादित मदरसों की भौतिक अवस्थापना की जांच चल रही है। उसी जांच के क्रम में सदर ब्लाक के ग्राम बक्सर में स्थित मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत अंजुमन इस्लामिया स्कूल सोसाइटी बक्सर की जांच 8 जून दिन बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा और जे ई ने किया। जिसके अंतर्गत मदरसे के भवन के कमरों की माप और चौहद्दी मापी गई और आवश्यक कागजों की जांच की गई ।
मौके पर मदरसे के शिक्षक ऐनुल हसन,मोहम्मद शाहिद , मौलाना हामिद कादिरीऔर ग्राम सभा से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment