बस्ती – माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री राजीव यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होने कहा बस्ती जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे कई विद्यालय है जहां शिक्षकों का वेतन विगत दो तीन महीनों से नही निर्गत हो रहा है। ऐसे में हमारा संघ शासन स्तर से शिक्षकों के प्रति संवदेनशील होकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग करता है।
इस अवसर पर उन्होने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक एमएलसी उम्मीदवार रजनीश पटेल की संघ में निष्ठा तथा समर्पण को देखते हुये उन्हे अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार सिंह ने संघ के विस्तार पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एकजुट के कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र वर्मा ने संघ के निर्णय का स्वागत किया, तथा इस मौके पर स्नातक एमएलसी उम्मीदवार ने संघ के इस निर्णय के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हम शिक्षकों व स्नातकों की समस्याओं को आपके प्रतिनिधि के रूप में सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करेंगे। पेंशन बहाली जैसे गंभीर मुद्दों के लिये हमारा अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सुरेन्द्रमणि मिश्र, अटेवा के जिलाध्यक्ष तौआब अली, नीरज वर्मा प्रभाकर पटेल, उमेशचन्द्र, दीपक सिंह प्रेमी, धु्रवनारायण, अजय चौधरी, अवधेश कुमार, सीए राजेश पटेल, पंकज सिंह, संदीप पटेल, रवि प्रकाश, डा. केके वर्मा, अंजू वर्मा, छेदी मौर्य, उदयभान, अशोक, सत्यप्रकाश मौर्य, जगदीश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एकजुट के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, विशाल प्रताप सेन, डा. कमलेश चौधरी, सुनील मौर्य, उदयकांत यादव, रामसागर वर्मा, दिलीप कुमार, रामभरत वर्मा आदि की उपस्थिति रहीं।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment