एण्टी रोमियो स्क्वॉड टीम बस्ती व जनपद बस्ती के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया।
नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती
एण्टी रोमियो स्क्वॉड टीम बस्ती व जनपद बस्ती के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया।
एंटी रोमियो टीम जनपद बस्ती द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्रावण मास आरंभ होने के दृष्टिगत प्रमुख शिव मंदिर भदेश्वरनाथ मंदिर, कडर खास शिव मंदिर, देवरिया मंदिर तथा अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहते हुए चेकिंग की गई एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गाँवों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर भ्रमणशील रहकर महिलाओं/ बालिकाओं को उनकी अपनी सुरक्षा और बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090, 112, 181, 1076 आदि के प्रयोग हेतु बताया गया और अपना सीयूजी नंबर भी दिया गया एवं मिशन शक्ति के बारे में बताते हुए थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी गई और आवश्यकता पड़ने पर बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसी क्रम में समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र स्थित स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटरों, बैंकों के आस-पास/गांवों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों के आस-पास सघन चेकिंग किया गया, साथ ही महिलाओं/ बालिकाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत जागरूक करते हुए शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 ,1098, 181 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपना सीयूजी नंबर भी दिया गया एवं महिला सम्बन्धी हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई एवं शपथ दिलाई गई ।
Comments
Post a Comment