Skip to main content

सावन माह में कावड़ यात्रा तथा श्रीभदेश्वरनाथ मंदिर पर आयोजित शिवरात्रि मेला की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से की जायेंगी



 नीरज कुमार पांडे जिला संवाददाता बस्ती

बस्ती - सावन माह में कावड़ यात्रा तथा श्रीभदेश्वरनाथ मंदिर पर आयोजित शिवरात्रि मेला की निगरानी सीसी टीवी कैमरे से की जायेंगी। भदेश्वरनाथ मंदिर, अमहटघाट तथा हर्रैया तहसील में कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेंगा, जहॉ पर पुलिस, राजस्व, चिकित्सा एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी 24 घण्टे तैनात रहेंगे तथा कंट्रोल रूम को प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण फील्ड में तैनात अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। उक्त निर्देश जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में कावड़ यात्रा तैयारी बैठक में दिया है। उन्होने कहा कि भदेश्वरनाथ मंदिर पर निगरानी के लिए 10 सीसी टीवी कैमरे लगाये जाय। इसी प्रकार नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम पंचायतें आवश्यकतानुसार कम से कम एक-एक सीसी टीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया है कि शिवरात्रि के अवसर पर 23 से 27 जुलाई तक लाईट, जनरेटर, खोया-पाया कैम्प, घोषण करने के लिए माइक लाउडस्पीकर सिस्टम, बैरियर लगवायेंगे तथा आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग भी करवायेंगे। नगर पालिका परिषद द्वारा पानी के टैंकर तथा मोबाइल टायलेट लगाये जायेंगे। डीपीआरओ द्वारा साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी की ड्यिूटी लगायी जायेंगी। गड्ढे खुदवाकर उसमें कूड़ा डंफ कराया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल टीम एवं एंबुलेन्स लगायी जायेंगी। डीपीआरओ तथा नगर पालिका द्वारा स्थान एवं मार्ग चिन्हिकरण के लिए साइनेज लगवाया जायंेगा। प्रमुख चौराहों पर स्थान एवं मार्ग चिन्हित करने के लिए बड़ा फ्लैक्स लगाया जायेंगा। 

उन्होने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग 4 में से 1 लाईफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेन्स श्रीभदेश्वरनाथ मंदिर पर तथा 03 नेशनल हाईवे पर खड़ी करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के एंबुलेन्स भी लगाये जायेंगे तथा सभी सीएचसी/पीएचसी 24 घण्टे सक्रिय रखे जायेंगे, इमरजेन्सी सेवा 24 घण्टे चालू रहेंगी। प्रत्येक पड़ाव स्थल पर कोविड-19 का टीकाकरण, सॉप और कुत्ता काटने की सूई तथा ओआरएस पैकेट पर्याप्त संख्या में रखे जायेंगे।  

उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिया है कि शहर के सभी सड़को को गड्ढामुक्त करें। इसमें आचार्य रामचन्द्र शुक्ल तिराहे से जेल रोड़ होते हुए डारीडीहा तक, मालवीय रोड, बड़ेवन से महुली मार्ग शामिल है। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया है कि मार्ग में पड़ने वाले सभी तारों को उचित ऊचाई पर स्थापित करें। हेल्पलाईन नम्बर 1912 सक्रिय रखें। 

उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रीभदेश्वरनाथ मंदिर के अतिरिक्त जनपद के 56 शिवालयों पर भी साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शौचालय, चिकित्सा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। राजस्व कर्मियों की ड्यिूटी लगाये तथा कावड़ संघ के पदाधिकारियों की सूची और उनका नम्बर साथ में रखें। खाद्य सुरक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारी भी मोबाइल रहें। अमहटघाट से डारीडीहा के बीच पड़ने वाली शराब की दुकाने इस दौरान बन्द रखी जायेंगी। 

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेंगा। प्रत्येक पड़ाव स्थल, भंडारा स्थल, पार्किंग स्थल पर पुलिस फोर्स लगायी जायेंगी। बैठक का संचालन एडीएम अभय कुमार मिश्र ने किया। उन्होने कहा कि दो वर्ष के अन्तराल के बाद कावड़ यात्रा हो रही है, इसलिए सभी अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इसमें सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, प्रभारी सीएमओ डा. जय सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, उप जिलाधिकारी सदर शैलेष दुबे, रूधौली आनन्द श्रीनेत, भानपुर जी.के. झॉ, डिप्टी कलेक्टर सुधांशू, प्रभारी डीपीआरओ/डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

इसके पूर्व जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने भदेश्वरनाथ मंदिर जाकर वहॉ व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहॉ ड्यिूटी पर लगे अधिकारी एवं कर्मचारी को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होने वहॉ पर गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। मंदिर के अन्दर मार्बल होने के कारण फिसलन को देखते हुए मैट लगाने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक पार्किंग स्थल पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की ड्यिूटी भी लगायी जाय। उन्होने डीपीआरओ तथा अपर मुख्य अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया कि 15-15 अस्थायी शौचालयों का निर्माण कराये।

Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...