नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।(27 जुलाई)बस्ती जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था ,इस आयोजन के मुख्य अतिथि भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मुख्य अतिथि थे यह सम्मेलन 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। सम्मेलन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा की हमने गठबंधन नहीं तोड़ा अखिलेश यादव ने पत्र लिखकर कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है अब मैं स्वतंत्र हूं वही पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहां उनको सम्मान मिल रहा था , तब स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा उनको अखिलेश द्वारा जारी किया गया पत्र पढ़े नहीं अपने पार्टी कार्यालय में जाकर वह देख ले
वहीं उन्होंने यह भी कहा किओमप्रकाश राजभर जिसके साथ रहेंगे वह लखनऊ और दिल्ली जरूर जाएगा ,पहले हम पूर्वांचल में काम करते थे अब मैं उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अपनी पार्टी खड़ी किए हैं और जनता की हर समस्या सरकार तक पहुंचा रहे हैं और जनता के मुद्दों को उठाते हैं, मेरी पार्टी जहां-जहां चुनाव लड़ी है उस जिलों में सभी सीटों पर सपा और सुहेलदेव पार्टी के कैंडिडेट चुनाव जीते हैं चाहे अंबेडकरनगर हो आजमगढ़ बलिया बस्ती सहित अन्य जिले लेकिन जहां समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही थी वह पूरी तरह सफाया हो गई बीजेपी चुनाव जीती, वही पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि आप बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं तो उन्होंने अपना खुलासा नहीं किया पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि केशव प्रसाद मौर्य कह रहे हैं बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है अब किसी की जरूरत इस पार्टी में नहीं है, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के मालिक केशव प्रसाद मौर्य नहीं है, नड्डा जी हैं, बीजेपी के मालिक हैं, वही पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि आप बसपा में जा रहे हैं लेकिन उधर से इंट्री नहीं मिल रही है भाजपा अध्यक्ष कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
Comments
Post a Comment