वृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ कार्यक्रम के तहत दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मनाया समाज सेवी राना नागेश प्रताप का जन्मदिन
नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मेरे जन्मदिन पर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए शुरू किए गए ,बृक्ष बचाओ वृक्ष लगाओ महा अभियान में मैं पूरा साथ और सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफलता की कामना करते हैं उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइन में आयोजित वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ कार्यक्रम का विधिविधान से शुभारंभ करते हुए भाजपा नेता समाजसेवी राना नागेश प्रताप सिंह ने व्यक्त किया उन्होंने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहां की पर्यावरण की सुरक्षा एवं चिंता सबको करना होगा समय रहते यदि हम नहीं चेते तो समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेता जाएगा ऐसे में हम सबको मिल बैठकर नहीं ज्यादा तो एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।
कार्यक्रम आयोजक छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह राना नागेश प्रताप सिंह के जन्मदिन पर शुभ आरंभ किए गए वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ कार्यक्रम के बारे में विधिवत जानकारी देते हुए कहा कि सभी को अपने मैरिज एनिवर्सरी बर्थडे एवं सभी शुभ कार्यक्रमों में वृक्ष की महत्ता को बताते हुए एक पेड़ लगाना चाहिए वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ महा अभियान में जागरूकता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली, लेखन से लेकर बृक्ष दान टी गार्ड निर्माण जैसे पर्यावरण के सहेजने के लिए कार्य किए जाएंगे उन्होंने कहा कि दुनिया के हर प्राणी को पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अपने अपने स्तर से कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में उमेश गोस्वामी, हरिओम चौधरी, पंकज कुमार, राहुल पांडे, सुनील मिश्रा सन्त जी, रिंकू पांडे प्रधान ताडीजोत ,श्री प्रकाश पांडे, डब्ल्यू चौधरी सहित दर्जनों लोग थे।
Comments
Post a Comment