नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वृक्षमित्र अभियान के तहत बस्ती के श्रीमती शांति देवी इंटर कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया उसके उपरांत विद्यालय में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित कर वृक्ष मित्र बनने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्रत्येक वृक्ष मित्र से 15 पौधे रोपित करने के लिए आवाहन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संगठन मंत्री शिवानंद पांडेय ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को देखते हुए विद्यार्थी परिषद ने वृहद स्तर पर देशव्यापी अभियान के तहत पौधारोपण करने का निर्णय लिया है।विद्यार्थी परिषद ने देशभर में एक करोड़ पौधारोपण करने का लक्ष्य लिया है। इसके लिए वृक्षमित्र बनाकर पौधारोपण एवं उसके संरक्षण हेतु आग्रह किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद बस्ती ने पूरे जिले में दस हजार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिला एस एफ डी संयोजक बृजभूषण ने कहा कि पौधारोपण स्वच्छ हवा एवं ऑक्सीजन के लिए आवश्यक है जिससे स्वस्थ शरीर एवं वातावरण शुद्ध हो सके।
संगोष्ठी को शिक्षक नीरज मिश्रा एवं शिक्षिका रजनी सिंह ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठी का संचालन जिला संयोजक अखिलेश ने किया।
इस दौरान जिला सहसंयोजक आनंद, जिला SFS संयोजक शुभम,अंशिका, अभिषेक,मीनाक्षी,साक्षी,दीक्षा पवन पाठक,सरिता सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment