नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार पूरे जिले में नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता, जल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन पोस्टर प्रतियोगिताआयोजित होते रहते हैं। इसी क्रम में सोमवार को बहादुरपुर ब्लॉक के कोठवाभरतपुर में नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने कबड्डी का आयोजन करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित उपाध्याय (प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल कोठवा भरतपुर ) रहे।इसमें कोठवाभरतपुर , मोहटा घाट, कुसरौत, ककराईऔर कुरह पट्टी पृथी की टीमों ने भाग लिया। कुरह पट्टी पृथी की टीम कबड्डी में बिजेता तो कोठवा भरतपुर की टीम उप विजेता रही।बिजई टीम के खिलाडियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बताया खेलों से मनोरंजन होता है,खेल स्वास्थ्यप्रद होते हैं,और खेलों से एक उत्तम खिलाड़ी अपने जिले ,प्रदेश और देश का नाम रोशन कर बहुत आगे निकल सकता है। खेलों में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाह...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)