Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस पर हुआ खेल (कबड्डी) का आयोजन

 नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार पूरे जिले में नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता, जल संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन पोस्टर प्रतियोगिताआयोजित होते रहते हैं। इसी क्रम में सोमवार को बहादुरपुर ब्लॉक के कोठवाभरतपुर में नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने कबड्डी का आयोजन करवाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित उपाध्याय (प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल कोठवा भरतपुर ) रहे।इसमें कोठवाभरतपुर , मोहटा घाट, कुसरौत, ककराईऔर कुरह पट्टी पृथी की टीमों ने भाग लिया। कुरह पट्टी पृथी की टीम कबड्डी में बिजेता तो कोठवा भरतपुर की टीम उप विजेता रही।बिजई टीम के खिलाडियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर उन्होंने बताया खेलों से मनोरंजन होता है,खेल स्वास्थ्यप्रद होते हैं,और खेलों से एक उत्तम खिलाड़ी अपने जिले ,प्रदेश और देश का नाम रोशन कर बहुत आगे निकल सकता है। खेलों में सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाह...

युवक और युवती का शव मिलने से फैली सनसनी

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती – जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला आशनाई से जुड़ा बताया जा रहा है और ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। युवक और युवती दो अलग-अलग समुदाय के हैं। तनाव को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस क्षेत्राधिकारी और आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। लड़की का शव शनिवार देर रात कब्र से निकाला गया। रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव का पुरवा निवासी एक युवक का शव शनिवार शाम गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला। शरीर पर चोट के निशान हैं। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को गांव का एक अन्य युवक शुक्रवार की रात बुलाकर ले गया था। उनका बेटा उस युवक के घर पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। शुक्रवार की रात से ही वह गायब था। उसके मोबाइल पर केवल घंटी जा रही थी और फोन नहीं उठा रहा था। जब ट्रैक्टर मालिक के पास जाकर बेटे के बारे में जानकारी करनी चाही तो पता चला कि उनके घर की एक युवती की भी रात में मौत हो गई है, जिसे शनिवार को दिन में दफन कर दिया गया।...

जिलाधिकारी ने मालवीय रोड स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-2 के कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती - जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने मालवीय रोड स्थित अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-2 के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में काफी गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। यहां तक कि अधिशासी अभियंता के टेबल पर भी धूल पड़ी हुई थी। मुख्य गेट के पास  बाहर भी काफी गंदगी पड़ी थी। जिलाधिकारी ने उसके साफ सफाई के निर्देश दिए हैं।          जिलाधिकारी ने फाइलों को व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया। स्टोर रूम में बेतरतीब पत्रावली के बंडल रखे हुए थे। उन्होंने कार्यालय में प्रकाश व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया। पत्रावलियों के निरीक्षण में उन्होंने पाया कि एक राइस मिल के बिल बकाया हैं। उन्होंने उसको वसूल करने का निर्देश दिया।          निरीक्षण के दौरान कार्यालय में श्रीमती गीता एवं मुन्नीलाल अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने वेतन रोकते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने शिकायत रजिस्टर, बिल रजिस्टर, मीटर बिल रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उनके पूछने पर अध...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान बस्ती के श्री राम पब्लिक स्कूल में हुई,सदस्यता अभियान में विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती     बस्ती।23अगस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान बस्ती के श्री राम पब्लिक स्कूल में हुई, सदस्यता अभियान में विद्यालय के छात्र छात्राओ सहित शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश संगठन मंत्री आनन्द गौरव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित समाज हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यार्थी परिषद समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन करती रहती है।     उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिवार की परिकल्पना के साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का ध्येय लेकर शिक्षक,शिक्षाविद तथा विद्यार्थियों के समन्वय से अपनी गतिविधि करता है। विद्यार्थी परिषद की सदस्यता प्रत्येक वर्ष अभियान के तहत की जाती है।उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं का आवाह्न किया कि विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अवश्य लें एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।        विद्यालय के प्रबंध...

मानवाधिकार सहायता समूह के जिलाध्यक्ष सचिन गौड़ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चकमार्ग नपवाने और कब्जा दिलाने की मांग की

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती    बस्ती। 22अगस्त को नगर क्षेत्र के मरवटिया बाबू के रहने वाले सचिन कुमार गौण ने दबंगों द्वारा चकमार्ग कब्जा कर लेने और कई बार चेकमार्ग नपवाने का प्रयास किया लेकिन हरबार लेखपाल द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही कर रिपोर्ट लगाकर मामला टाल दिया गया स्थिति जस की तस बनी है। राह के अभाव में बड़ी दिक्कत है जिसको लेकर चकमार्ग को नपवा कर कब्जा दिलाने के लिए के लिए डी एम महोदया को शिकायती पत्र दिया।     शिकायती पत्र देते समय सचिन गौड़,दुर्गेश राना, विनय सिंह,रवि,राजेश यादव,शुभम सिंह,राहुल रावत आदि उपस्थित रहे।

सरकारी कर्मचारियों द्वारा कोषागार बस्ती में खाद पदार्थों के नाम पर निकालें पैसों में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला

नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती। राम ललन ग्राम कोठवा भरतपुर ,पोस्ट गांधीनगर,  जिला बस्ती, द्वारा कोषागार बस्ती से सरकारी कर्मचारी द्वारा बस्ती कोषागार में फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से 1 अप्रैल 2021 से 30 मार्च 2022 तक बाजार भाव से बहुत अधिक पैसा निकाला गया ।       इस प्रकार से कई लाख रूपए का घोटाला किया गया। उन्होंने कई बार जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई करवाही नही हो सकी।इस मामले में वे बस्ती के डी एम रही सौम्या अग्रवाल से मुलाकात कर भ्रष्टाचार के मामले से अवगत कराया लेकिन इसी दौरान उनका तबादला हो गया।और मामला दबा रह गया।राम ललन चाहते है की मौजूदा डी एम महोदया प्रार्थना पत्र की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए धन की रिकाबरी की जाय। प्रस्तुत है राम ललन यादव से खास बातचीत

उत्तर रेलवे मुख्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

            एस एन पाण्डेय- ब्यूरोचीफ गोंडा                   15अगस्त 2022 को उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस नई दिल्ली में आयोजित 76वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय  ध्वजारोहण समारोह में आरपीएफ के पूर्व सहायक सुरक्षा आयुक्त ओम प्रकाश भी सम्मिलित हुए, जहां '75वें आजादी के अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में उन्हें महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल द्वारा ध्वजारोहण के बाद भारतीय रेल का '75 आजादी का अमृत महोत्सव' मेडल देकर सम्मानित किया। समारोह में अन्य गणमान्य अतिथिगण एवं रेलवे सुरक्षा बल के  महानिरीक्षक उत्तर रेलवे नई दिल्ली भी उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर सभी को बधाई दी गई। 

चारों तरफ रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती    बस्ती।नगर क्षेत्र के विभिन्न गावों बक्सर ,देवापार, कोठवा भरतपुर में शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।  हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की।श्री कृष्ण के जयकारे के साथ वातावरण हुआ कृष्णमय। बक्सर  गांव में कृष्ण कुमार पांडेय के घर विगत वर्षो  की तरह धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सुंदर झांकी के बीच बाल कृष्ण झूला झूलते हुए अति सुंदर लग रहे थे। सर्व प्रथम सुंदरकाण्ड  का पाठ किया गया उसके बाद  लोग ढोल मजीरे पर भजन का गायन करते दिखे । मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह, कैसे मनमोहन बने नर से नारी , तोरा मन दर्पण कहलाए आदि गीतों पर सभी लोगो ने जम कर धूम मचाया।  उसके बाद भगवान श्री कृष्ण की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि श्री कृष्ण का जन्म भाद्र मास के कृष्ण पक्ष के  रोहड़ी नक्षत्र में अर्ध रात्रि को मथुरा के जेल में हुआ था उनके पिता वासुदेव तथा माता देवकी थी। उनके पैदा ह...

खंड स्तरीय खेलकूद ग्रामीण प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।विकासखंड बनकटी में शुक्रवार को  युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल बनकटी खंड स्तरीय खेलकूद ग्रामीण प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर हाई स्कूल बनकटी के प्रांगण में संपन्न हुआ ।जिसके मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी धनेश यादव रहे। मुख्य अतिथि इस अवसर पर कहा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है ।  ब्लाक प्रमुख बनकटी ने बताया खेल सर्वोपरि है खेल से लोगों में अनुशासन की भावना का विकास होता है । इसी श्रृंखला में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी  अरुण कुमार पांडे  ने कहा खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए युवा कल्याण विभाग सदैव तत्पर रहा है। इस मौके पर ब्लॉक कमांडर मनीराम मौर्या, राम नारायण ,अभिषेक सिंह ,परवेज आलम ,मक्खन बड़ी संख्या में खेलाडियो के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाला गया तिरंगा यात्रा

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।(14 अगस्त) पूरा देश इस समय आजादी का जश्न में पूरी तरह डूबा हुआ है सभी लोग देशभक्ति से ओत प्रोत हैं। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं जिस के उपलक्ष में विभिन्न जगहों में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं  इसी क्रम में रविवार को   दिनेश पाण्डेय भाजपा सेक्टर अध्यक्ष बहादुरपुर के नेतृत्व में बक्सर बैंक से  मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाला जो बक्सर बैंक से नगर शहीद राजा उदय प्रताप की प्रतिमा तक गई  वहां शहीद राजा उदय प्रताप के जयकारों के साथ सभी ने उन्हें नमन किया और वहां से बेलाड़ी से होते हुए कोठवा भरतपुर होकर  पुनः बक्सर बैंक पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में दर्जनों मोटर साइकिल सवार शामिल रहे। भारत माता की जय,वंदेमातरम,इंकलाब जिंदाबाद, विश्व में ऊंची जिसकी  शान वह है   भारत    देश       महान। आजादी  का अमृत महोत्सव मनाएंगे हर   घर        तिरंगा        फहराएंगे।  विजई विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे ह...

नेहरू युवा केंद्र बस्ती के तत्वाधान में आयोजित की गई स्वच्छता अभियान के तहत पोस्टर प्रतियोगिता

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती    बस्ती। नेहरू युवा केंद्र बस्ती के तरफ से पूरे जिले में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं कहीं खेल प्रतियोगिता तो कहीं पोस्टर प्रतियोगिता और भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हो रही है। और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लाक के प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने स्वच्छता अभियान के तहत बालक बालिकाओं में कराया स्वच्छता अभियान पोस्टर प्रतियोगिता। जिसमें 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उसमें सविता चौहान प्रथम, नर्गिस द्वितीय और गजाला तृतीय रही। इन सभी को पुरस्कृत करने का काम अख्तर हुसैन प्रबंधक गुलशन एवरग्रीन बक्सर, नीरज कुमार पांडेय,एवं मोहम्मद आरिफ के द्वारा किया गया। अंत में मोहम्मद आरिफ ने स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता के बारे में सब को जागरूक किया।इस अवसर पर अख्तर हुसैन, चक्रदेव सिंह,नीरज कुमार पांडेय,गुफरान अहमद,विशाल कुमार,फरीदा अंसारी,पूजा तिवारी,शालिनी वर्मा,सीमा चौहान,और अंशिका पाण्डेय के साथ साथ बड़ी संख्या में बालक बालिका उपस्थित रहे।

युवा कल्याण विभाग के संयोजन में विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती    बस्ती।13 अगस्त को विकासखंड बहादुर पुर के झिनकु लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कुसौरा में युवा कल्याण विभाग के संयोजन में विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष बहादुरपुर बी डी ओ सुनील आर्य एवं अतिथि आज्ञाराम चौधरी रहे।        कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रोशनी श्रीवास्तव रही प्रतियोगिता के निर्णायक परवेज अहमद ,अजय वर्मा व विनोद कुमार पांडे रहे।  200 मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह ,शमशाद अली और  प्रभु दयाल 800 मीटर दौड़ मैं संतोष यादव, मनीष विश्वकर्मा और बाल केश यादव कबड्डी विजेता प्रतापपुर की टीम कबड्डी विजेता कलवारी की टीम रही। बड़ी संख्या में खिलाड़ी बच्चे और गणमान्य लोग रहे एकत्र।

रामकृष्ण मठ की नीव बड़े हर्षोल्लास एवं पूजन के साथ हुई

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती    बस्ती।12अगस्त का दिन पूरे बस्ती जिले के लिए बड़ी खुशी और ऐतिहासिक दिन रहा । बेलाड़ी से ढाई किलोमीटर पिपरागौतम मार्ग पर भुवनपुर में  रामकृष्ण मठ का निर्माण होने जा रहा है । बस्ती भगवान राम के गुरु वशिष्ट जी  की धरा है इससे यहां मठ का निर्माण और भी सुखद है। यहां के लोगों को बहुत ही लाभ होगा।इस जगह का भाग्योदय होना क्यों न कहा जाय,भुवनपुर को लोग गैर चिरागी गांव कहते है और यहां पर कोई बड़ा काम करने के लिए लोग सौ बार सोचते है। ऐसे समय में ऐसा संभव हो सका टेमा के रहने वाले स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाण्डेय के सुपूत्रो  कृष्ण करुणाकर पांडे, प्रेम सुधाकर पांडेय, और बंटी पांडे के   भूमि दान से जो इन्होंने कई बीघे जमीन को रामकृष्ण मठ को निस्वार्थ भाव से मठ को दिया। इनका परिवार बेलूर मठ कोलकाता से जुड़ा हुआ है ।स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रभावित होकर इन लोगो ने ऐसा किया। इस अवसर पर यज्ञशाला में हवन ,आरती ,और विधिवत मंत्रोच्चार के बाद भूमि  पूजन कर मठ की नीव रखी गई। बेलूर मठ कोलकाता से कई महात्मा आए जिन्हों...

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुलशन एवरग्रीन विद्यालय परिवार की तरफ से निकाला गया तिरंगा यात्रा

               नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती   बस्ती। पूरा भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम से मानने की तैयारी कर रहा है हर तरफ देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हो रहे ।इसी क्रम में बस्ती सदर के बक्सर गांव में स्थित गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल बक्सर बस्ती विद्यालय परिवार ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूम धाम से मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल कर की। भारत माता की जय, वंदेमातरम वन्देमातरम,आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे, हर घर तिरंगा फहराएंगे। सबसे ऊंचा जिसका नामl वह है भारत देश महान।l विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा। इसकी शान न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए। आदि देशभक्ति से ओतप्रोत नारो के द्वारा हाथों में तिरंगा लिए बच्चों और अध्यापकों ने सभी से अपने अपने घरों पे तिरंगा लगाने की अपील की। तिरंगा यात्रा में अख्तर हुसैन,चक्रदेव सिंह,नीरज कुमार पांडे, गुफरान अहमद,विशाल कुमार,रिजवान खान,फरीदा खातून,पूजा पांडे,सीमा चौहान, शालिनी वर्मा,अंशिका पाण्डेय,आफताब,मजीबुल्लाह ,मुदस्सिर, अर्सलान,मोहम...

सावन झूले के समापन दिवस के शुभ अवसर पर परम पूज्य महंत श्री वीरेन्द्र दास जी महाराज

                    एस. एन. पांडेय- ब्यूरोचीफ गोंडा              अयोध्या में मंदिर श्री जानकी कुंज स्वर्गद्वार श्री अयोध्या जी में आज सावन झूले के समापन दिवस के शुभ अवसर पर परम पूज्य महंत  श्री वीरेन्द्र दास जी महाराज  के अध्यक्षता में झूला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में दूर-दूर से आये हुए भक्त सम्मिलित हुए।     

सिटी मांटेसरी स्कूल में रक्षाबंधन का उत्सव पूरब भाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण उल्लास एवं सौहार्द पूर्वक अपने इष्ट मित्रों के संग मनाया गया

  अनूप पांडे - विशेष संवाददाता लखनऊ  लखनऊ, 9 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरब भाग के द्वारा लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल मैं रक्षाबंधन का उत्सव पूरब भाग के सभी स्वयंसेवकों और अपने इष्ट मित्रों संग पूर्ण उल्लास एवं सौहार्द पूर्वक मनाया गया जिनमें मुख्य अतिथि की उपस्थिति के रूप में  नरेंद्र भदौरिया जी वरिष्ठ पत्रकार  पूरब भाग सरसंचालक प्रभात अधौलिया जी   भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश  कृषि विभाग से रिटायर्ड उप निदेशक  अरुण चंद्र  डॉ राम मनोहर लोहिया अनुसंधान के एमडी इन मेडिसिन डॉक्टर विक्रम जी एवं शंकर शाखा कार्यवाह शैलेंद्र सिंह अधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ तथा प्रांगण में उपस्थित अन्य अतिथिगण एवं पूरब भाग के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवी एवं समस्त इष्ट मित्रगण उपस्थित रहे ।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती      बस्ती।(8 अगस्त) युवा कल्याण एवं प्रदेश विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड रुधौली में 8 अगस्त को सर्वोदय इंटर कॉलेज नवादा के मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी वालीवाल और एथलीट में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वॉलीबॉल बालक वर्ग में विष्णु पुरवा प्रथम एवं इमलिया द्वितीय स्थान, कबड्डी बालक वर्ग में सेहुणा प्रथम नेवादा द्वितीय स्थान, कबड्डी बालिका वर्ग में नेवादा प्रथम एवं पकरी अब्बल दुतीय स्थान पर रहे। एथलीट में 100 बालक वर्ग दौड़ राकेश यादव सैफुल्ला और इरफान 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रतिभा चौधरी ,साक्षी, स्वालीहा 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सैफुल्ला,राकेश यादव, इरफान 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शिवांगी, काजल ,सौम्या गोला क्षेपण में इमरान,संदीप चौधरी,धर्मात्मा लंबी कूद बालक वर्ग में सैफुल्ला,अशोक ,सुरेश बालिका कूद बालिका वर्ग में प्रियंका,वर्षा शर्मा,अन्नु शर्मा क्रमशः ...

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा मंडल विकास अभियान की बैठक संपन्न

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती   बस्ती।(8अगस्त) जिले के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के नेतृत्व में बहादुरपुर ब्लॉक के कोठवा भरतपुर आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आजादी के अमृत  महोत्सव के अंतर्गत युवा मंडल विकास अभियान की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।       कई लोगों ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए संबोधित किया।     नेहरू युवा केंद्र का प्रमुख उद्देश्य है की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को हो एवं उसका प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को लाभ दिलाया जा सके।    नेहरू युवा केंद्र बस्ती के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के नेतृत्व में उनकी टीम बहादुरपुर ब्लॉक में लगातार सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करती रहती है।      आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है एवं आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसको लेकर आज नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोठवा भरतपुर प्र...

भाजपा नेता जितेन्द्र शुक्ला द्वारा फ्री बूस्टर डोज कैम्प का आयोजन

                           प्रतिमा शर्मा - लखनऊ                    भाजपा नेता एवं जन कल्याण समिति, शिवानी विहार के अध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ल के द्वारा कोरोना की फ्री बूस्टर डोज कैम्प का आयोजन किया गया। ये फ्री बूस्टर डोज 18 वर्ष से बड़े उन सभी लोगों के लिए थी, जिनको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 6 माह से भी अधिक हो गया है। कैम्प में भारी संख्या में लोग आए और बूस्टर डोज लगवाई।

हर घर तिरंगा फहराने के लिए नेहरू युवा केंद्र बहादुरपुर के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ दे रहे संदेश

नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती      बस्ती। आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के 75 वा वर्ष पूरा होने जा रहा है जिसको संपूर्ण भारत धूमधाम से हर घर तिरंगा लगाकर मना रहा कई संस्थाएं लोगों को जागरूक कर तिरंगा झंडा लगाने का कार्य कर रहे हैं ।इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ  ने लोगों से मिलकर उनको आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बना रहे हैं।    आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे।     हर घर तिरंगा फहराएंगे।। जो भरा नहीं भावों से , बहती जिसमे रसधार नहीं । हृदय नही वह पत्थर है,  जिसमे स्वदेश का प्यार नही।।

एस आर ग्लोबल, लखनऊ की छात्रा सोनी यादव का आवासीय बास्केटबाल में हुआ चयन

                आलोक शुक्ल- लखनऊ   लखनऊ, एस आर ग्लोबल स्कूल, बक्शी का तालाब, लखनऊ की कक्षा 9 की छात्रा  सोनी यादव  का उत्तर प्रदेश बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल, आगरा में चयन हुआ है | छात्रा सोनी यादव ने बास्केटबाल खेल में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए  उत्तर प्रदेश बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल, आगरा में अपना चयन सुनिश्चित कराया है | यह क्षण विद्यालय व छात्रा व उनके परिवार के लिए गौरवशाली क्षण हैं | विद्यालय के   चेयरमैन व  एमएलसी सीतापुर, उत्तर प्रदेश पवन सिंह चौहान   ने छात्रा व उनके अभिभावक को बधाई देते हुए माल्यार्पण कर छात्रा के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी | एमएलसी सीतापुर, पवन सिंह चौहान ने छात्रा को उपहार स्वरुप एक टैबलेट व बास्केटबाल किट तथा अभिभावक को स्मृति चिन्ह भेंट  किया | एमएलसी चौहान जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि खेल विद्यार्थियों की शारीरिक क्षमताओं का विस्तार तो करते ही लेकिन इनसे परस्पर आपस में सम्मान, स्नेह का भाव, भाईचारा और टीम भावना का विकास भी होता है |

चार माह बीत जाने पर भी अभी तक नही पहुंची परिषदीय विद्यालयों में किताबें

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती - _परिषदीय विद्यालयों में अभी तक नहीं पहुँची किताबें_  - _बेसिक के विद्यालयों में बिना किताब पढ़ाई का मामला_  - _नौनिहालों के साथ हो रही धोखाधड़ी के लिए कौन जिम्मेवार_  - _माननीयों को भी केवल फोटो खिंचवाने का इन्तजार_          बस्ती।   बस्तीजनपद में बेसिक शिक्षा के नियंत्रणाधीन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वैसे तो शिक्षण सत्र अप्रैल से ही शुरू हो गया है परन्तु शिक्षण सत्र के चार महीना बीतने को है और विभाग नौनिहालों को शिक्षा की कुंजी अर्थात् किताब अभी तक नहीं उपलब्ध करा पाया । नौनिहालों के साथ हो रही धोखाधड़ी की जिम्मेवारी लेने वाला कोई नहीं है ।               प्राप्त समाचार के अनुसार बेसिक के स्कूलों में महानिदेशक स्तर के आदेशों के अनुपालन में निरीक्षण जारी है परन्तु निरीक्षणकर्ता अधिकारी भी गजब ऑख मूंदकर जाँच कर रहे हैं कि स्कूलों में अभी तक चार महीना बीतने के बाद भी  किताबें न पहुँचने का मामला उनको नहीं दिख रही हैं केवल एक मिनट देरी से पह...