नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।12अगस्त का दिन पूरे बस्ती जिले के लिए बड़ी खुशी और ऐतिहासिक दिन रहा । बेलाड़ी से ढाई किलोमीटर पिपरागौतम मार्ग पर भुवनपुर में रामकृष्ण मठ का निर्माण होने जा रहा है । बस्ती भगवान राम के गुरु वशिष्ट जी की धरा है इससे यहां मठ का निर्माण और भी सुखद है। यहां के लोगों को बहुत ही लाभ होगा।इस जगह का भाग्योदय होना क्यों न कहा जाय,भुवनपुर को लोग गैर चिरागी गांव कहते है और यहां पर कोई बड़ा काम करने के लिए लोग सौ बार सोचते है। ऐसे समय में ऐसा संभव हो सका टेमा के रहने वाले स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाण्डेय के सुपूत्रो कृष्ण करुणाकर पांडे, प्रेम सुधाकर पांडेय, और बंटी पांडे के भूमि दान से जो इन्होंने कई बीघे जमीन को रामकृष्ण मठ को निस्वार्थ भाव से मठ को दिया। इनका परिवार बेलूर मठ कोलकाता से जुड़ा हुआ है ।स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रभावित होकर इन लोगो ने ऐसा किया।
इस अवसर पर यज्ञशाला में हवन ,आरती ,और विधिवत मंत्रोच्चार के बाद भूमि पूजन कर मठ की नीव रखी गई।
बेलूर मठ कोलकाता से कई महात्मा आए जिन्होंने अपनी देख रेख में पूजा अर्चना संपन्न कराई।कई महात्माओं ने अपने अमृत रूपी वाणी की वर्षा से लोगों सिंचित किया। और बाद में सभी को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा है लोग काफी खुश हैऔर स्वर्गीय जमुना प्रसाद पाण्डेय के सुपूत्रो की लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं आज के इस युग में जब एक हाथ भूमि के लिए भाई भाई को मौत के घाट उतार दे रहा है,ऐसे में इतनी बड़ी भूमि को दान में देना बहुत बड़ी बात है।
इस अवसर पर राकेश पांडे, राजेश पाण्डेय,रवि सोनकर भूतपूर्व विधायक महादेवा,शिवाकांत पाण्डेय
लालता पाण्डेय, मनोज पाण्डेय,कृष्ण मोहन दुबे, उत्तम पाण्डेय,मोहंती दुबे,कुंदन पाण्डेय, रामू गुप्ता,राम यज्ञ पाण्डेय,पंचदेव शुक्ला, अमरनाथ पाण्डेय,शिवम पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय,ज्ञानेंद्र शुक्ला ,पंकज पांडेय, विपुल शुक्ला, बिपिन पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय,धीरेंद्र शुक्ला,शेषमणि पाण्डेय,राम केवल सिंह के साथ साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताएं बहनें एवं बड़ी संख्या में महात्मागण और गणमान्य लोग एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment