नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।13 अगस्त को विकासखंड बहादुर पुर के झिनकु लाल त्रिवेणी राम चौधरी इंटर कॉलेज कुसौरा में युवा कल्याण विभाग के संयोजन में विकासखंड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष बहादुरपुर बी डी ओ सुनील आर्य एवं अतिथि आज्ञाराम चौधरी रहे।
कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रोशनी श्रीवास्तव रही प्रतियोगिता के निर्णायक परवेज अहमद ,अजय वर्मा व विनोद कुमार पांडे रहे।
200 मीटर दौड़ में अभिषेक सिंह ,शमशाद अली और प्रभु दयाल
800 मीटर दौड़ मैं संतोष यादव, मनीष विश्वकर्मा और बाल केश यादव
कबड्डी विजेता प्रतापपुर की टीम
कबड्डी विजेता कलवारी की टीम रही। बड़ी संख्या में खिलाड़ी बच्चे और गणमान्य लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment