सरकारी कर्मचारियों द्वारा कोषागार बस्ती में खाद पदार्थों के नाम पर निकालें पैसों में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती
बस्ती। राम ललन ग्राम कोठवा भरतपुर ,पोस्ट गांधीनगर, जिला बस्ती, द्वारा कोषागार बस्ती से सरकारी कर्मचारी द्वारा बस्ती कोषागार में फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से 1 अप्रैल 2021 से 30 मार्च 2022 तक बाजार भाव से बहुत अधिक पैसा निकाला गया ।
इस प्रकार से कई लाख रूपए का घोटाला किया गया। उन्होंने कई बार जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई करवाही नही हो सकी।इस मामले में वे बस्ती के डी एम रही सौम्या अग्रवाल से मुलाकात कर भ्रष्टाचार के मामले से अवगत कराया लेकिन इसी दौरान उनका तबादला हो गया।और मामला दबा रह गया।राम ललन चाहते है की मौजूदा डी एम महोदया प्रार्थना पत्र की जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही करते हुए धन की रिकाबरी की जाय।
प्रस्तुत है राम ललन यादव से खास बातचीत
Comments
Post a Comment