मानवाधिकार सहायता समूह के जिलाध्यक्ष सचिन गौड़ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चकमार्ग नपवाने और कब्जा दिलाने की मांग की
बस्ती। 22अगस्त को नगर क्षेत्र के मरवटिया बाबू के रहने वाले सचिन कुमार गौण ने दबंगों द्वारा चकमार्ग कब्जा कर लेने और कई बार चेकमार्ग नपवाने का प्रयास किया लेकिन हरबार लेखपाल द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही कर रिपोर्ट लगाकर मामला टाल दिया गया स्थिति जस की तस बनी है। राह के अभाव में बड़ी दिक्कत है जिसको लेकर चकमार्ग को नपवा कर कब्जा दिलाने के लिए के लिए डी एम महोदया को शिकायती पत्र दिया।
शिकायती पत्र देते समय सचिन गौड़,दुर्गेश राना, विनय सिंह,रवि,राजेश यादव,शुभम सिंह,राहुल रावत आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment