अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान बस्ती के श्री राम पब्लिक स्कूल में हुई,सदस्यता अभियान में विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की
नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।23अगस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान बस्ती के श्री राम पब्लिक स्कूल में हुई, सदस्यता अभियान में विद्यालय के छात्र छात्राओ सहित शिक्षकों ने सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश संगठन मंत्री आनन्द गौरव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित समाज हित एवं राष्ट्र हित में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यार्थी परिषद समय समय पर विभिन्न प्रकार के आयोजन करती रहती है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिवार की परिकल्पना के साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का ध्येय लेकर शिक्षक,शिक्षाविद तथा विद्यार्थियों के समन्वय से अपनी गतिविधि करता है। विद्यार्थी परिषद की सदस्यता प्रत्येक वर्ष अभियान के तहत की जाती है।उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं का आवाह्न किया कि विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अवश्य लें एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का छात्रों तथा समाज के बीच योगदान सरहनीय है।
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री शिवानंद,भूपेन्द्र सिंह राणा,अखिलेश सिंह, अर्षित जायसवाल,शुभम मिश्रा,अमित पटेल,सूरज शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment