आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गुलशन एवरग्रीन विद्यालय परिवार की तरफ से निकाला गया तिरंगा यात्रा
नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। पूरा भारतवर्ष आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूम से मानने की तैयारी कर रहा है हर तरफ देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हो रहे ।इसी क्रम में
बस्ती सदर के बक्सर गांव में स्थित गुलशन एवरग्रीन जूनियर हाई स्कूल बक्सर बस्ती विद्यालय परिवार ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूम धाम से मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल कर की। भारत माता की जय, वंदेमातरम वन्देमातरम,आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे,
हर घर तिरंगा फहराएंगे।
सबसे ऊंचा जिसका नामl
वह है भारत देश महान।l
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा।
इसकी शान न जाने पाए,
चाहे जान भले ही जाए।
आदि देशभक्ति से ओतप्रोत नारो के द्वारा हाथों में तिरंगा लिए बच्चों और अध्यापकों ने सभी से अपने अपने घरों पे तिरंगा लगाने की अपील की।
तिरंगा यात्रा में अख्तर हुसैन,चक्रदेव सिंह,नीरज कुमार पांडे, गुफरान अहमद,विशाल कुमार,रिजवान खान,फरीदा खातून,पूजा पांडे,सीमा चौहान, शालिनी वर्मा,अंशिका पाण्डेय,आफताब,मजीबुल्लाह
,मुदस्सिर, अर्सलान,मोहम्मद शमद मिजान अहमद,प्रिंस चौहान,मानस पांडे,अनुराग यादव, हमजा,अतुल चौहान,छाया यादव ,आंचल,नर्गिश अंसारी,मुस्कान,खुशनुमा,
सविता चौहान,कंचन यादव, उम्मे हवीवा,सायरा बानो,सायरा खातून,के साथ बड़ी संख्या में बालक और बालिकाएं सम्मलित रहे।
Comments
Post a Comment