नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती – जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला आशनाई से जुड़ा बताया जा रहा है और ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। युवक और युवती दो अलग-अलग समुदाय के हैं। तनाव को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, दो पुलिस क्षेत्राधिकारी और आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। लड़की का शव शनिवार देर रात कब्र से निकाला गया।
रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव का पुरवा निवासी एक युवक का शव शनिवार शाम गांव के बाहर गन्ने के खेत में मिला। शरीर पर चोट के निशान हैं। युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को गांव का एक अन्य युवक शुक्रवार की रात बुलाकर ले गया था। उनका बेटा उस युवक के घर पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। शुक्रवार की रात से ही वह गायब था। उसके मोबाइल पर केवल घंटी जा रही थी और फोन नहीं उठा रहा था। जब ट्रैक्टर मालिक के पास जाकर बेटे के बारे में जानकारी करनी चाही तो पता चला कि उनके घर की एक युवती की भी रात में मौत हो गई है, जिसे शनिवार को दिन में दफन कर दिया गया।
युवक के परिजनों ने घटना की सूचना रुधौली पुलिस को दी। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग जुटने लगे। डीआईजी आरके भारद्वाज, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी, सीओ अंबिका राम, सीओ सिटी, थानाध्यक्ष रुधौली, थाना अध्यक्ष सोनहा, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज, एसओजी टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर भारी तनाव है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है। थानाध्यक्ष रुधौली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि मामला आशनाई का लग रहा है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। ऑनर किलिंग भी हो सकती है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई जारी है। एसडीएम भानपुर की मौजूदगी में देर रात कब्र से शव निकाला गया।
Comments
Post a Comment