नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।(8अगस्त) जिले के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के नेतृत्व में बहादुरपुर ब्लॉक के कोठवा भरतपुर आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा मंडल विकास अभियान की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
कई लोगों ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए संबोधित किया।
नेहरू युवा केंद्र का प्रमुख उद्देश्य है की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को हो एवं उसका प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को लाभ दिलाया जा सके।
नेहरू युवा केंद्र बस्ती के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के नेतृत्व में उनकी टीम बहादुरपुर ब्लॉक में लगातार सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करती रहती है।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है एवं आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसको लेकर आज नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोठवा भरतपुर प्राथमिक विद्यालय पर युवा मंडल विकास की एक बैठक करते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को जोड़कर हम देश के विकास में अपनी हिस्सेदारी दे रहे है।उन्होंने सभी लोगों से अपने घर तिरंगा फहराने और लोगो को उनके घरों पर तिरंगा लगाने के बारे में बताने को कहा।इस बैठक में कई गावों के लोग रहे मौजूद।
जिला युवा अधिकारी द्वारा खेल कूद से संबंधित किट भी वितरित किया गया। इस अवसर पर अशोक मिश्र,अरुण कुमार भारती , अशोक यादव,मोहम्मद आरिफ,आफताब आलम , कृष्ण कुमार, अजीत, अंकित, अमरजीत, अतुल,नितेश,विपुल,शिवाकांत,
अरिहंत,राम वचन, अब्दुल रहीम , करन,राजू, विनय सरफराज आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment