नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।(8 अगस्त) युवा कल्याण एवं प्रदेश विकास दल द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड रुधौली में 8 अगस्त को सर्वोदय इंटर कॉलेज नवादा के मैदान में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी वालीवाल और एथलीट में
बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वॉलीबॉल बालक वर्ग में विष्णु पुरवा प्रथम एवं इमलिया द्वितीय स्थान, कबड्डी बालक वर्ग में सेहुणा प्रथम नेवादा द्वितीय स्थान, कबड्डी बालिका वर्ग में नेवादा प्रथम एवं पकरी अब्बल दुतीय स्थान पर रहे।
एथलीट में 100 बालक वर्ग दौड़ राकेश यादव सैफुल्ला और इरफान
100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्रतिभा चौधरी ,साक्षी, स्वालीहा
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सैफुल्ला,राकेश यादव, इरफान
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शिवांगी, काजल ,सौम्या
गोला क्षेपण में इमरान,संदीप चौधरी,धर्मात्मा
लंबी कूद बालक वर्ग में सैफुल्ला,अशोक ,सुरेश
बालिका कूद बालिका वर्ग में प्रियंका,वर्षा शर्मा,अन्नु शर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे।
कार्यक्रम के समापन की घोषणा अनूप चौधरी ब्लाक प्रमुख ने की।
पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नवनीत तिवारी,बी ओ रूधौली,एवं प्रधानाचार्य राम दास जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में राम बेलास आजाद,अनिल कुमार, राकेश कुमार शर्मा,परवेज आलम,विनोद कुमार,अरुण कुमार मिश्रा,अभिषेक,प्रमोद चौधरी( प्रधान),सुनील कुमार पांडे ,परमात्मा,राम महेश, मतई प्रसाद आदि लोग रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment