नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।(14 अगस्त) पूरा देश इस समय आजादी का जश्न में पूरी तरह डूबा हुआ है सभी लोग देशभक्ति से ओत प्रोत हैं।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं जिस के उपलक्ष में विभिन्न जगहों में विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं
इसी क्रम में रविवार को दिनेश पाण्डेय भाजपा सेक्टर अध्यक्ष बहादुरपुर के नेतृत्व में बक्सर बैंक से मोटर साइकिल से तिरंगा यात्रा निकाला जो बक्सर बैंक से नगर शहीद राजा उदय प्रताप की प्रतिमा तक गई वहां शहीद राजा उदय प्रताप के जयकारों के साथ सभी ने उन्हें नमन किया और वहां से बेलाड़ी से होते हुए कोठवा भरतपुर होकर पुनः बक्सर बैंक पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में दर्जनों मोटर साइकिल सवार शामिल रहे। भारत माता की जय,वंदेमातरम,इंकलाब जिंदाबाद,
विश्व में ऊंची जिसकी शान
वह है भारत देश महान।
आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे
हर घर तिरंगा फहराएंगे।
विजई विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
इसकी शान न जाने पाए
चाहे जान भले ही जाए ।
के जयकारों से देशभक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर दिनेश पाण्डेय, नीरज पांडेय,अशोक पांडेय,अजय पांडेय,राजन शुक्ला,बृजेश पांडेय ज्ञानेंद्र शुक्ला,चंद्रप्रकाश शर्मा,रामू, आशीष पांडेय, अमन,बिपिन पाण्डेय,सुजीत गुप्ता,राम जियावन, के साथ साथ और भी कई लोग रहे शामिल।
Comments
Post a Comment