Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

जिलास्तरीय नाटक/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।महात्मा गांधी जयंती पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज में उन्नति सेवा चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया जायेगा। जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तावित नाटक महात्मा गांधी जी के जीवन वृत्त पर आधारित होगा। इसी क्रम में 30 सितम्बर को बैगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज बस्ती में विभिन्न वर्गो में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये हुये ट्रस्ट के प्रबंधक आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि जूनियर (कक्षा 6 से 8 तक) के लिये आज के परिवेश में महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये उपदेशों का सार्वजनिक जीवन में महत्व तथा सीनियर वर्ग के लिये महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये स्वतंत्रता आन्दोलन का प्रभाव विषय निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता दिन में 10 से 12.00 बजे तक आयोजित होगी। सफल प्रतिभागियों को राजकीय कन्या विद्यालय में प्रस्तावित कार्यक्रम में उचित पारितोषिक देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यक्रम के संयोजक एवं बीडीए सचिव गुलाब चंद निर्णायक ...

प्रेस क्लब चुनाव विनोद उपाध्याय ने शतक लगाकर बरकरार रखा अध्यक्ष पद

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती के चुनाव की मतगणना में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विनोद कुमार उपाध्याय 111 मत पाकर विजयी रहे, जबकि सुभाष पाण्डेय को 11 व सुदृष्टि नारायण तिवारी को मात्र 2 मत से ही संतोष करना पड़ा] एक मत अवैध घोषित किया गया।   महामंत्री पद के लिए रमेश चंद्र मिश्रा को 23 व मनोज कुमार यादव को 41 मत मिले, जबकि महेंद्र कुमार तिवारी 58 मत पाकर विजयी रहे। उपाध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार सिंह 51 व चंद्र प्रकाश शर्मा 53 मत पाकर विजयी रहे, जबकि अरुणेश श्रीवास्तव 37, मोहम्मद अली तबरेज 30, लवकुश यादव 07, सलामुद्दीन कुरैशी 16, श्री प्रकाश श्रीवास्तव 19 व रचना दुबे को 20 मत प्राप्त हुआ। जबकि 02 मत अवैध पाए गए। सम्प्रेक्षक पद के लिए संदीप गोयल को 54 मत मिले, जबकि वशिष्ठ कुमार पांडेय 65 मत पाकर विजयी रहे। संगठन मंत्री पद के लिए रजनीश कुमार त्रिपाठी को 61 मत मिले जबकि डॉ वीके वर्मा 63 मत पाकर विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद शहंशाह आलम को 41 मत मिले, जबकि राकेश श्रीवास्तव 82 मत पाकर विजयी रहे। संरक्षक पद के लिए दिनेश सिंह को 54 मत मिले ज...

जनपद बस्ती में युवाओं के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का अद्भुत अवसर

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती  ।नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में     आजादी  के  अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा महोत्सव कार्यक्रम जनपद  में आयोजित किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव ने बताया कि पेंटिंग, कविता, फोटोग्राफी कार्यशाला, भाषण, सांस्कृतिक उत्सव और युवा संवाद का आयोजन होना है। उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस संबंध में फॉर्म का को भरकर आधार कार्ड के साथ 30 सितंबर 2022 तक भरा जाना है। युवा महोत्सव का कार्यक्रम 10 अक्टूबर को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बस्ती में होना प्रस्तावित है। इस में पेटिंग, कविता व फोटोग्राफी में प्रथम स्थान वाले को 1000, द्वितीय को 750 व तृतीय को 500 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। भाषण में क्रमश 5000, 2000, 1000, सांस्कृतिक में 5000, 2500, 1250 व युवा संवाद में 4 चयनित प्रतिभागियों का 1500 प्रति प्रतिभागी के दर से इनाम की राशि दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी सामूहिक रूप से प्रतिभाग करेंगे। जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले में विजेता ...

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर नगर पंचायत नगर नमो प्रदर्शनी का सांसद हरीश द्विवेदी ने किया उदघाटन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती      बस्ती। बस्ती जिले में खास स्थान रखने वाले नगर बाजार में शनिवार को जिला सदस्यता प्रमुख विनोद शुक्ल की अगुवाई में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके जीवन पर नमो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का उदघाटन सांसद हरीश द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कई जन कल्याण योजना तो चलाई ही जिससे गरीबों,महिलाओं,बृद्धो,किसानों के साथ साथ आम जन मानस के मन सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। कोरोना काल उनकी सूझ बूझ का दुनिया  ने लोहा माना। उन्होंने रूस और यूक्रेन के युद्ध के बारे में चर्चा करते हुए बताया की   भारतीयों को बचाने के लिए मोदी जी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।उन्होंने भारतीयों को तिरंगा लेकर निकलने को कहा जिससे भारतीयों को पहचाना जा सके। ऐसी दशा में देखने को मिला कि जो लोग भारत से नफरत करते थे वे भी भारतीय तिरंगा लेकर निकलने पर मजबूर हुए इस तरह भारतीय तिरंगे को हाथों में लेकर कई विदेशियों ने अपनी जान बचाई।ऐसा पहली बार हुआ।ऐसे में सभी भारतीयों का फक्र से ऊ...

आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी कर नेहरू युवा केंद्र के द्वारा मनाया गया विकास दिवस

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। बस्ती जिले में आए दिन नेहरू युवा केंद्र द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं कभी भाषण प्रतियोगिता, कभी जल संरक्षण कार्यक्रम,स्वच्छ भारत मिशन,देशभक्ति नुक्कड़ नाटक ,खेल प्रतियोगिता ,मतदाता जागरूकता ,अनेक कार्यक्रम के द्वारा लोगों को  जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बस्ती जिले के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार  बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने कोठवा भरतपुर चौराहे पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी कर विकास दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू गौण ने सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी।  इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों ने मिलजुल कर साफ सफाई का काम किया। कार्यक्रम में रमेश कुमार, गौण जी...

धूम धाम से गया जी जाने वाले श्रद्धालुओं का ग्रामीणों ने भव्य तरीके से मेल मिलाप कर तीर्थयात्रा पर भेजा

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। नगर क्षेत्र के बक्सर गांव से सोमवार को लालता प्रसाद पांडेय और उनकी पत्नी,राम उजागिर गुप्ता और उनकी पत्नी शिवकुमारी देवी ,राम प्यारी  (दाई) विधि विधान से अपने अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर गांव भ्रमण कर सभी हितैषियों बंधु बंधुओं एवं ग्रामीणों से मिले।  इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों के घर वाले, रिश्तेदार,मित्रगण काफी खुश दिखाई दिए। ब्रास बैंड पर बच्चे और महिलाएं नाचते नजर आई।   इस अवसर पर जय प्रकाश पांडेय, विजय प्रकाश पांडेय, अमरजीत गुप्ता,रंजीत गुप्ता,श्यामजीत गुप्ता,सभाजीत गुप्ता, के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे रहे मौजूद। वैसे तो श्राद्ध कर्म या तर्पण करने के भारत में कई स्थान है, लेकिन पवित्र फल्गु नदी के तट पर बसे प्राचीन गया शहर की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पितृपक्ष और पिंडदान को लेकर अलग पहचान है। पुराणों के अनुसार पितरों के लिए खास आश्विन माह के कृष्ण पक्ष या पितृपक्ष में मोक्षधाम गयाजी आकर पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और माता-पिता समेत सात...

बच्चा चोरी के अफवाह फैलाकर विक्षिप्त को पीटने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार

नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती: थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शक्तिपुर में कुछ लोग एक विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर बोलकर मार पीट रहे थे तथा उनमें से एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल से विडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके सम्बंध में 04 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना छावनी पर मु0अ0सं0-284/2022 धारा 147, 149, 109, 153, 323, 504, 506, 342 IPC पंजीकृत किया गया था । 12.09.2022 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उपरोक्त 04 अभियुक्तों को धारा 151/107/116 CrPC मे चालान कर न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1. लोकेन्द्र तिवारी पुत्र हरिनाथ तिवारी निवासी शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती । 2. उपेन्द्र तिवारी पुत्र हरिनाथ साकिन शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती । 3. आनंदपाल तिवारी पुत्र रामसुबध साकिन शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती । 4. विजय वर्मा पुत्र देवी प्रसाद वर्मा सा0 तुर्सी थाना छावनी जनपद बस्ती ।

शिव धाम मंदिर के मुख्य मार्ग पर गंदगी का अंबार भक्तों एवं क्षेत्रवासियों में विशेष नाराजगी

        अनूप कुमार पांडे विशेष संवाददाता, लखनऊ   लखनऊ. कमता स्थित ज्ञान विहार कॉलोनी का t-point होने के साथ-साथ कई कॉलोनियों को एक दूसरे से जोड़ने का मुख्य मार्ग है एवं प्राचीन शिवधाम मंदिर तक जाने का एकमात्र सुलभ आवागमन का मार्ग है उक्त मार्ग पर हिंदू समाज के पूर्व प्रतिष्ठित ग्राम प्रधान का समाधि स्थल है जहां पर एक गैर हिंदू व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा करने के पश्चात उक्त स्थान को कूड़ा कचरा तथा गंदगी एकत्रीकरण का सामूहिक स्थान बना कर छोड़ दिया है आपत्ति करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई समाधि स्थल की भूमि को जल्द ही उचित दाम पर बेच देने का आश्वासन देते हुए टाल मटोल करता रहता है। यह समस्या कोई नई या किसी एक कॉलोनी की नहीं है इस समस्या के लिए संबंधित व्यक्ति को एवं नगर निगम के कर्मियों को पूर्व में स्थानीय निवासियों द्वारा प्रत्यय रूप से उक्त स्थान का अवलोकन कराया जा चुका है तथा व्हाट्सएप के माध्यम से ऐसे वीडियो को समस्या के साथ भेजा जा चुका है किंतु विगत 10 वर्षों से स्थानीय निवासी इन समस्याओं से प्रतिदिन सामना करते हुए जीवन यापन करत...

मांगों को लेकर सपा मांगों को लेकर सपा ने किया प्रदर्शन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।5 सितंबर सोमवार को समाजवादी पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं ने निर्वतमान जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर के विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में जनहित के सवालों का विशाल धरना प्रदर्शन किया।     राज्यपाल को संबोधित 10 सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपते हुए सपा नेताओं ने बस्ती को सूखाग्रस्त घोषित कर, विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 को समाप्त किए जाने ,बिजली कटौती पे रोक लगाए जाने ,गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किए जाने ,महिलाओं पे हो रहे बढ़ते अपराध को रोक जाने, की मांग किया।  धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राम प्रसाद ने कहा कि अन्याय ,आरजकता ,उत्पीड़न , महंगाई बेरोजगारी के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करना होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों की कोख से जन्मी है। हमें अभी से 2024 की तैयारी में जुट जाना चाहिए। जिससे समस्याओं से निजात मिले। बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर क्षेत्र के लोग परेशान और बेहाल है महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर है किसान नौजवान छात्र व्यापारी पर...

अखिल भारतीय अभिकर्ता संघ बस्ती संबद्ध लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया 1964 ने धरना देकर रखी अपनी मांग

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती  बस्ती। एल आई सी अभिकर्ताओं ने एल आई सी ऑफिस बस्ती पर हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के लिए धरना दिया।  इस धरने में अभिकर्ता संघ बस्ती के अध्यक्ष राम विनय पांडे, महामंत्री राम कृपाल यादव, कोषाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ,मीडिया प्रभारी विमल कुमार मिश्रा ,वरिष्ठ सदस्य प्रमोद कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ,एस के शुक्ला ,संरक्षक डॉ जितेंद्र नाथ मिश्रा ,वरिष्ठ सदस्य राम नयन मिश्रा , महेंद्र तिवारी , शिवमंगल चौधरी , रक्षा राम ,रामभवन ,संत दया जी, विनय कुमार ,फखरुद्दीन अली अहमद ,रूद्र नारायण मिश्रा ,मनोज पांडे ,दिनेश ,राजेश एजाज अहमद ,जोखन मौर्या के साथ साथ बड़ी संख्या में एल आई सी अभिकर्ता उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद् के दायित्व ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। शनिवार को समाज को एकत्रित करके उनमें जागृति लाने के उद्देश्य से सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण जैसे महत्वपूर्ण मानविन्दुओं पर 1963 ई० सन से कार्य कर रही भारत विकास परिषद, की शाखाएं समाजसेवा के साथ-साथ देश सेवा के लिए भी प्रेरित करने की दिशा में कारगर प्रयास कर रही है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चरित्र निर्माण शिविर, भारत को जानो प्रतियोगिता, भगवान श्री राम चन्द्र जी के आदर्शों को स्थापित करने हेतु श्री रामलीला महोत्सव में सहयोगी संगठन के रूप में कार्य करना, महिला शसक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, दिव्यांग जनों के लिए सहायता कार्यक्रम, गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन के माध्यम से गुरु शिष्य की परंपरा को सुदृढ़ करने का कार्य वशिष्ठ शाखा द्वारा किया जा रहा है जो निश्चित रूप से समाज मे परिवर्तन लाने का कार्य करेगा, नई कार्यकारिणी को हमारी शुभकामनाएं, उक्त बातें रामकृष्ण भारद्वाज पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती रेंज ने भारत विकास परिषद की वशिष्ठ शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि भव्य होटल ब्लिस बस्ती में व्यक्त किए। इससे पहले म...

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बस्ती द्वारा जनपद स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।शनिवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम बस्ती में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक  विकास दल द्वारा खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न करवाया गया।  खेल का शुभारंभ राजेंद्र त्रिपाठी  अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा किया गया जिसमें 100 ,200 ,400 , 800 ,1500,और 3000 मीटर दौड़ वॉलीबॉल ,कबड्डी ,गोला क्षेपन, चक्रक्षेपण बालक एवं बालिका की प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई । पुरस्कार वितरण  जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव द्वारा किया गया इस मौके पर डीयू प्रभारी रोशनी श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अरुण कुमार पांडे ,नवनीत तिवारी ,राधा गुप्ता ,व्यायाम प्रशिक्षक घनश्याम सिंह ,पवन कुमार, अरुण भारती अरुण कुमार मिश्रा, परवेज आलम ,सुरेंद्र कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे

प्रेस प्रेस क्लब चुनाव में 34 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल

नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती के गठन के लिए हो रहे चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया में नाम निर्देशन दाखिले के अंतिम दिन कुल 11 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नाम निर्देशन पत्र आरो टेबल पर जमा किए इस तरह 3 दिन तक चले नामांकन पत्रों की बिक्री व नॉमिनेशन फॉर्म भरने की तिथि में कुल 8 पदों पर 34 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है।      प्रेस क्लब चुनाव के चुनाव अधिकारी कृष्ण देव मिश्र ने बताया कि संरक्षक पद पर दो, अध्यक्ष पद पर के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए 8 ,महामंत्री के लिए तीन, कोषाध्यक्ष , संगठन मंत्री , संप्रेक्षक के लिए दो दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है । जबकि सदस्य कार्यकारिणी के लिए 11 ने अपनी दावेदारी की है।      चुनाव अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर को लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा जबकि 4 सितंबर को आपत्ति स्कूटनी और आपत्ति पर विचार तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित की गई है इसलिए सभी प्रत्याशियों को स्वयं अपनी रसीद के साथ प्रेस क्लब भवन पर प्रात 10 बजे से...

थाना नगर पुलिस द्वारा चोरी के 05 अदद इलेक्ट्रिक मोटर तथा एक अदद तमन्चा .315 बोर के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।31अगस्त 2022 को थाना नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 253/22 धारा 379/41/411/413 IPC व मु0अ0सं0 254/22 धारा 379/41/411/413 IPC से सम्बंधित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये 05 अदद इलेक्ट्रिक मोटरसहित एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी कर थाना नगर पर मु0अ0सं0 255/22 धारा 3/25 A Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण* 1.उत्तम पाठक पुत्र पंचदेव पाठक निवासी रमवापुर पाठक थाना नगर जनपद बस्ती । 2.लवकुश पुत्र रामभवन निवासी रमवापुर पाठक थाना नगर जनपद बस्ती। 3.कृष्णगोपाल पुत्र रामबचन निवासी गजया थाना कलवारी जनपद बस्ती। *बरामदगी का विवरणः-* 1. 05 अदद इलेक्ट्रिक मोटर 2. एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस। *घटना का संक्षिप्त विवरण –*         थाना नगर जनपद बस्ती पर वादी श्री देशराज सिंह पुत्र दानवीर सिंह साकिन महरीपुर थाना नगर जनपद बस्ती के लिखित तहरीर दिनांक 25.08.2022 की रात में अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोट...