नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती: थाना छावनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शक्तिपुर में कुछ लोग एक विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर बोलकर मार पीट रहे थे तथा उनमें से एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल से विडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके सम्बंध में 04 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना छावनी पर मु0अ0सं0-284/2022 धारा 147, 149, 109, 153, 323, 504, 506, 342 IPC पंजीकृत किया गया था । 12.09.2022 को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत उपरोक्त 04 अभियुक्तों को धारा 151/107/116 CrPC मे चालान कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. लोकेन्द्र तिवारी पुत्र हरिनाथ तिवारी निवासी शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
2. उपेन्द्र तिवारी पुत्र हरिनाथ साकिन शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
3. आनंदपाल तिवारी पुत्र रामसुबध साकिन शक्तिपुर थाना छावनी जनपद बस्ती ।
4. विजय वर्मा पुत्र देवी प्रसाद वर्मा सा0 तुर्सी थाना छावनी जनपद बस्ती ।
Comments
Post a Comment