बस्ती। प्रेस क्लब बस्ती के गठन के लिए हो रहे चुनाव निर्वाचन प्रक्रिया में नाम निर्देशन दाखिले के अंतिम दिन कुल 11 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए अपने नाम निर्देशन पत्र आरो टेबल पर जमा किए इस तरह 3 दिन तक चले नामांकन पत्रों की बिक्री व नॉमिनेशन फॉर्म भरने की तिथि में कुल 8 पदों पर 34 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है।
प्रेस क्लब चुनाव के चुनाव अधिकारी कृष्ण देव मिश्र ने बताया कि संरक्षक पद पर दो, अध्यक्ष पद पर के लिए चार, उपाध्यक्ष के लिए 8 ,महामंत्री के लिए तीन, कोषाध्यक्ष , संगठन मंत्री , संप्रेक्षक के लिए दो दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है । जबकि सदस्य कार्यकारिणी के लिए 11 ने अपनी दावेदारी की है।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर को लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा जबकि 4 सितंबर को आपत्ति स्कूटनी और आपत्ति पर विचार तथा नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि निर्धारित की गई है इसलिए सभी प्रत्याशियों को स्वयं अपनी रसीद के साथ प्रेस क्लब भवन पर प्रात 10 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक आना आवश्यक है।5 सितंबर को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की अनंतिम सूची का प्रकाशन चुनाव कार्यालय प्रेस क्लब भवन पर चस्पा किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment