धूम धाम से गया जी जाने वाले श्रद्धालुओं का ग्रामीणों ने भव्य तरीके से मेल मिलाप कर तीर्थयात्रा पर भेजा
नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के बक्सर गांव से सोमवार को लालता प्रसाद पांडेय और उनकी पत्नी,राम उजागिर गुप्ता और उनकी पत्नी शिवकुमारी देवी ,राम प्यारी (दाई)
विधि विधान से अपने अपने आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर गांव भ्रमण कर सभी हितैषियों बंधु बंधुओं एवं ग्रामीणों से मिले।
इस अवसर पर तीर्थ यात्रियों के घर वाले, रिश्तेदार,मित्रगण काफी खुश दिखाई दिए। ब्रास बैंड पर बच्चे और महिलाएं नाचते नजर आई।
इस अवसर पर जय प्रकाश पांडेय, विजय प्रकाश पांडेय, अमरजीत गुप्ता,रंजीत गुप्ता,श्यामजीत गुप्ता,सभाजीत गुप्ता, के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे रहे मौजूद।
वैसे तो श्राद्ध कर्म या तर्पण करने के भारत में कई स्थान है, लेकिन पवित्र फल्गु नदी के तट पर बसे प्राचीन गया शहर की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पितृपक्ष और पिंडदान को लेकर अलग पहचान है। पुराणों के अनुसार पितरों के लिए खास आश्विन माह के कृष्ण पक्ष या पितृपक्ष में मोक्षधाम गयाजी आकर पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और माता-पिता समेत सात पीढ़ियों का उद्धार होता है।
Comments
Post a Comment