नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। बस्ती जिले में आए दिन नेहरू युवा केंद्र द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होते रहते हैं कभी भाषण प्रतियोगिता, कभी जल संरक्षण कार्यक्रम,स्वच्छ भारत मिशन,देशभक्ति नुक्कड़ नाटक ,खेल प्रतियोगिता ,मतदाता जागरूकता ,अनेक कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत
बस्ती जिले के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देशानुसार बहादुरपुर ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने कोठवा भरतपुर चौराहे पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी कर विकास दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू गौण ने सभी को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाई दी।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों ने मिलजुल कर साफ सफाई का काम किया। कार्यक्रम में रमेश कुमार, गौण जी , मोहम्मद आरिफ ,मोहम्मद आफत ,गिरिजा शंकर, सनोज सोनी,राम बास,अरबाज, मोहम्मद शमीम ,दिवाकर गौतम,धर्मेंद्र पांडे,राजू चौहान ,अमन गौतम, मोहम्मद रहीम के साथ साथ बड़ी संख्या में लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment