Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

खो खो में प्रदेश का कमान थामेंगे बस्ती के होनहार खिलाड़ी

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। महाराष्ट्र के सतारा जिले के धनसोली मैदान में आज से यानी 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होने वाले 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो चैंपियनशिप 2022 के लिए यूपी की चयनित बालक एवं बालिका टीम का नेतृत्व बस्ती जनपद के खिलाड़ी करेंगे। 18 व 19 अक्टूबर को गाजियाबाद में आयोजित चयन शिविर में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। बालक तथा बालिका वर्ग के लिए 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। 5-5 खिलाड़ी आरक्षित रूप में चयनित किए गए। जिले में कप्तानगंज विकासखंड के रेहरवा गांव निवासी कृष्ण कुमार चौधरी की पुत्री नैंसी चौधरी का चयन न केवल बालिका वर्ग के खिलाड़ी के रूप में हुआ बल्कि उसे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। नैंसी चौधरी  बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर गांव के रहने वाले अब्दुल कलाम के पुत्र अब्दुल रहीम का चयन न केवल बालक वर्ग के खिलाड़ी के रूप में हुआ बल्कि इन्हें प्रदेश की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। अब्दुल कलाम अपनी प्रतिभा के लिए माने जाते हैं स्थानीय कोच अरुण कुमार ने बताया अब्दुल रहीम पूरी ल...

सांसद जगदंबिका पाल ने रेल मंत्री से अत्यधिक रेल सिद्धार्थनगर में रुकने की मांग किया

सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर                   सिद्धार्थनगर के लोकप्रिय  सांसद जगदंबिका पाल  ने दिल्ली में भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव  से मिलकर गोरखपुर से कोची वाया सिद्धार्थनगर बढ़नी गोंडा, गोरखपुर से कोलकाता वाया सिद्धार्थनगर बढ़नी गोंडा, एवं गोरखपुर से कटरा वाया सिद्धार्थनगर बढ़नी गोंडा नई ट्रेन चलाने की मांग की जिससे जनपद सिद्धार्थनगर मे भी रेलवे की अत्याधिक सुविधा जनता को प्राप्त हों साथ ही साथ क्षेत्र का विकास भी तीव्र गति से होगा 

पुलिस अधीक्षक ने चौकी का किया लोकार्पण

                   रानू देवी- रिपोर्ट बस्ती  सिकंदरपुर बस्ती: पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को  परशुरामपुर थान्हा क्षेत्र के सिकंदरपुर मे बने नवनिर्मित चौकी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया । एस पी ने  परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार शाही के कार्यों की सराहना  करते हुए कहा कि जन सहयोग से जिस तरह से चौकी का निर्माण कराया गया है यह काबिले तारीफ है । इस मौके पर ,सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय, सिकंदरपुर चौकी पर नवनियुक्त इंचार्ज व्यास मुनि यादव,  घघौवा चौकी इंचार्ज योगेन्द्र कुमार एस आई  उमेश चन्द परसरामपुर हरिद्वार मिश्र, अनंत कृष्ण पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, पूर्व प्रधान.र्शिवनाथ वर्मा मो. हसन बच्चन,रिधौरा के प्रधान मो. अमीन, प्रधान प्रतिनिधि जयराम यादव, प्रधान प्रतिनिधि एजाज़ अहमद, व्यवसायी हरीराम सोनी सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

बाढ़ पीड़ितों की हर तरहमदद करेगी सरकार ओझा

  डी एल डी न्यूज व्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर   सुनील कुमार दुबे (जिप्पी)              सिद्धार्थनगर, भनवापुर श्री सूर्यमणि महा विद्यालय महुआ मे क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सेमरा बनकसिया व महुआ के बाढ़ प्रभावित करीब चार सौ परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री का बितरण किया गया भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने कहा कि बाढ़ की भीषण तबाही का दंश झेल रहे पीडितों की सहायता के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद हैं सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों व किसानों का हर संभव मदद किया जाएगा बाढ़ से किसानों के हुए नुकसान का आकलन करा कर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा जल्द दिया जाएगा डां कमलेश मिश्रा हल्का लेखपाल बृजकिशोर तिवारी शत्रुध्न मिश्रा आदि लोगों मौजूद रहे

किशोर न्याय बोर्ड बस्ती में बयान के लिए भटकते प्रधानाध्यापक

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती     बस्ती।किशोर न्याय बोर्ड बस्ती में महीनो से बयान दर्ज करवाने के लिए प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य दौड़ लगा रहे है लेकिन कोई बयान दर्ज करने को तैयार नही एक दूसरे पे बहानेबाजी करके टाल मटोल किया जा रहा है।किशोरोंं को  जल्दी न्याय मिल सके जिसके लिए यह बोर्ड बना है अगर इसी तरह बयान दर्ज करने में कई महीने लग जायेंगे तो किशोरों को समय से कैसे मिल पाएगा न्याय। एक तरफ जहां प्रदेश की  सरकार तेजी से सबको न्याय की बात करती है अगर इसी तरह से बयान दर्ज करने में लापरवाही होती रही तो किशोरों को शीघ्र न्याय मिलना सपना ही रह जायेगा।    प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापको का बयान शीघ्र दर्ज करवाया जाय ।जिससे किशोरों को न्याय मिल सके और न्याय पालिका में सबका विश्वास बढ़े।

धनतेरस एवं दीपावली त्योहार के व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी- जिलाधिकारी

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती धनतेरस से दीपावली एवं छठ त्यौहार के आयोजन तक व्यवस्था मुकम्मल करने के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिले के आला अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि व्यवस्था में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित किया है कि पटाखा बिक्री के लिए मार्केट के मध्य स्थित किसी बड़े मैदान को चिन्हित करें। वहां आग बुझाने के सभी इंतजामात किए जाएं। इसके अलावा दिवाली के अवसर पर लगने वाले बाजार के लिए खुले मैदान में स्थान चयनित किया जाए और इसे निशुल्क सभी दुकानदारों को उपलब्ध कराया जाए।  उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी पटाखा भंडार गृह का स्वयं सत्यापन करें, लाइसेंस चेक करें, तथा वहां पर अग्निशमन के प्रबंधों का निरीक्षण करें। पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटाखों का कुल 16 स्थाई भंडार गृह है, सुनिश्चित करें कि पटाखे घनी बस्ती में स्टोर ना किए जाएं। बीच...

विवाह घर का पिलर गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु

  सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर         सिद्धार्थनगर::डुमारियागंज के भरवटिया मुस्हकम में बने विवाह घर का पिलर गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु होने पर DM संजीव रंजन व SP अमित कुमार आनन्द मृतक परिवार के लोगो से भेट कर शोक संवेदना व्यक्त की।कहा प्रशासन परिवार के साथ है।सरकार व प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सहायता परिवार को दिलाने का भरोसा दिलाया। दोनो लोगों ने विवाह घर का निरीक्षण किया DM ने विवाह घर की टेक्निकल जांच हेतु CDO की अध्यक्षता में टीम गठित की।जांच टीम एक सप्ताह में देगी अपनी रिपोर्ट।जॉच रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ होगी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र दिवेदी एवं लोगों की समस्याएं सुनी एवं समाधान निकला

सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर        सिध्दार्थ नगर भनवापुर के विधान सभा क्षेत्र इटवा के डुमरियागंज तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों पिपरा कानूनगो कटरिया तरहर सिसवा सिसई बिवो जुडवनिया देवरिया चमन चिताही मल्हवार मधुकरपुर चौबे डिवलीडिहा तेनुई चन्दनजोत का निरिक्षण किए पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र दिवेदी एवं लोगों की समस्याएं सुनी और जिलाधिकारी तथा एस डी एम डुमरियागंज को मैरूड गांव की संख्या बढ़ाने जरूरी जगहों पर नाव लगाने डाक्टरों की टीम लगाकर दवा वितरण कराने और योगी सरकार द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री तथा पशुओं के भूसा तत्काल बटवाने को कहा है। और योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए उनके साथ खड़ी है। बाढ़ के कारण गिरे मकानों के पुनः निर्माण के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पर एक लाख बीस हजार रुपये सहायता और क्षति ग्रस्त मकानों के मरम्मत के लिए क्षतिपूर्ति की जाएंगी दुर्भाग्य बस बाढ़ के पानी में डूबने से होने वाली आकस्मिक मृत्यु से परिवार को चार लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी योगी सरकार द्वारा दीजाएगी

तीन आरोपियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में नव विवाहिता का शव ससुराल में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।   कोतवाली क्षेत्र के मुरलीजोत मोहल्ले की रहने वाली नसरीन वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर निवासी फरियाद अली के साथ करीब 4 माह पूर्व हुए थी।    थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस के पहुंचने के पहले शव उतारा जा चुका था। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए है। सीओ कलवारी विनय चौहान भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर छानबीन की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी से मृतका के पिता इज्ज़त अली निवासी मुरलीजोत,थाना कोतवाली,ने आरोप लगाया कि छत के कुंडे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर उसे मार डाला गया।     पुलिस ने आरोपी पति फरियाद अली,ससुर वाहिद अली,और सास पर दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

चारो ओर पानी पर फिर भी पानी के लिए तरस रहे लोग

सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर           सिद्धार्थनगर, के भनवापुर क्षेत्र में बाढ़ के बीच लोगों के घर मे चार से पांच फीट पानी भर गया है। आस पास लगे हैण्डपम्प डूब गए हैं। इतना ही नहीं घर में घुसे पानी के कारण जहां लोग छतो पर रहने एवं खाना बनाने के लिए विवश हैं तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या पानी की हो रही है। राप्ती नदी की बाढ़ थमने का नाम नहीं ले रही हैँ घर में कन्धों तक पानी भरे रहने से लोग परेशान हैं। चारो तरफ से घिरे घर के छत पर लोग रतजगा कर रहे हैं। इतना ही नहीं बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने कोई नहीं है। क्षेत्र के जुडिकुया रमवापुर नेबुआ नेहतुआ सेमरा बनकसिया मन्नीजोत बिजवार बढई मल्हवार चिताही पलेसर आदि गांवों की स्थिति काफी दयनीय है। क्षेत्र के मल्हवार गांव निवासी बैजनाथ शिवप्रसाद रवि मिश्रा चिताही के बब्लू बिजवार के जगदीश मिश्रा महेश मिश्रा रमवापुर के चन्द्रसेन मणि त्रिपाठी मन्नीजोत के मनबहाल मिश्रा आदि लोगों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। 

पुल से बड़े वाहनों पर आने जाने पर लगी रोक

  सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर  सिद्धार्थनगर::डुमरियागंज में राप्ती नदी के सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) जलस्तर को देखते हुए पुल से बड़े वाहनों पर आने जाने पर लगी रोक।खीरा मंडी में पुलिस के जवान तैनात।राप्ती नदी खतरे के निशान ऊपर बह रही।डुमरियागंज थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी। 

स्वंत्रत देव सिंह ने दुबौलिया ब्लाक में ग्राम पंचायत बंजरिया सूबी पंचायत भवन पर विसुनदासपुर के 36 परिवारों को राहत सामग्री का किया वितरण

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती । प्रदेश के सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हर्रैया तहसील के दुबौलिया ब्लाक में ग्राम पंचायत बंजरिया सूबी पंचायत भवन पर विसुनदासपुर के 36 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया, जिसमें भुना चना, गुड, बिस्किट, माचिस, मोमबत्ती, 2-2 नहाने का साबुन, 5 किलो लाई तथा 10 किलो आलू शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को राहत सामग्री वितरण करने के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया है। बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ शरणालय, चिकित्सा सुविधा, पशुओं का इलाज, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियान का छिड़काव आदि कराने का निर्देश दिया है।          उन्होंने कटरिया बंधे से मोटर बोट के द्वारा नदी के अंदर स्थित सुविखाबाबू ग्राम का भ्र...

बाढ़ का कहर जारी

  सुनील कुमार दुबे  ( जिप्प्पी ) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर  सिद्धार्थनगर, इटवा विधानसभा 305 के सेखुइया जुडिकुया बेलवा बिजौरा आदि गाओ में बाढ़ का कहर जारी है, ऐसे में लोगों का जीवन जीना दूभर होता जा रहा है लोग भूख प्यास से परेशान हैं ऐसे में बहुत से समाजिक संगठन एवं प्रशासन के लोग प्रयास रत है 

ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक पर सवारी बैठाने वालों पर पुलिस सख्त, कठोर कार्यवाही के निर्देश

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। अभी हाल में कानपुर में हुए बड़े हादसे में एक ही गांव के 26 लोग के मौत के बाद शासन ने ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम पर सवारी बैठाने पर रोक लगा दी गयी उसके बावजूद भी लोग नियम उलंघन कर रहे है, इस नियम को ध्यान में रखते हुए बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में बस्ती पुलिस अब सख्त रुख अपना रही है। वाल्टरगंज पुलिस और कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम पर सवारी बैठाने पर सीज करने की कार्यवाही कि गयी, वाल्टरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम को सीज किया गया।ट्रैक्टर-ट्राली पर लगभग 40 सवारी तथा डीसीएम पर लगभग 25 सवारी लेकर जा रही थी, जिसे धारा 207 एम0वी0एक्ट के तहत उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सीज की कार्यवाही की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में कोतवाली...

साहित्यकार डा. रामदल पांडेय के निधन पर शोक

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती  प्रसिद्ध साहित्यकार व शिवहर्ष किसान पी. जी. कालेज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. रामदल पांडेय के निधन पर कलेक्ट्रेट परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में डा. रामकृष्ण लाल जगमग, नीरज वर्मा नीरप्रिय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, ओमप्रकाशधर द्विवेदी, श्याम प्रकाश शर्मा, भद्रसेन सिंह बंधु, डा. वी. के. वर्मा, विनोद उपाध्याय, सागर गोरखपुरी, नीरज पांडेय, डा. राजेन्द्र सिंह राही,मो.सामइन फारुखी, सुशील सिंह तथा दीनानाथ आदि ने डा. पांडेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक चर्चा करते हुए उनके जीवन से जुड़े तमाम संस्मरणों को साझा करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभा में उपस्थित साहित्यकारों, पत्रकारों तथा समाजसेवियों ने दो मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

गांधी जयंती के उपलक्ष पर टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट और उम्मीद संस्था द्वारा गोद लिए गए मरीजों में किया गया पोषण का वितरण

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।जिला क्षय रोग चिकित्सालय कैंपस में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में क्षय रोग से पीड़ित मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस अवसर दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से डॉ मनोज सिंह, उम्मीद संस्था की तरफ से प्रोजेक्ट प्रबंधक प्रशांत कुमार श्रीवास्तव के निः क्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को पोषण सामग्री की पोटली प्रदान किए।  इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्यवक अखिलेश चतुर्वेदी,सतीश चंद्र पांडेय,अब्दुल सईद,अवधेश सिंह,गणेश तिवारी,आकाश गुप्ता, प्रिया पांडे,राम जी,मुख्तार के साथ साथ बड़ी संख्या में मरीज रहे एकत्र।  टी बी हारेगा देश जीतेगा।  

परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु होने पर पूर्ति विभाग को दे सूचना अन्यथा बनेंगे कार्यवाही के भागीदार डी एस ओ

   नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती: जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि प्रायः यह देखने में आता है कि कतिपय कार्डधारकों के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर उसका नाम राशनकार्ड से डिलीट/निरस्त नही कराया जाता है तथा मृतक व्यक्ति का भी अवैधानिक ढ़ंग से खाद्यान्न अन्य सदस्यों के अंगूठे लगवाकर प्राप्त किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि शासकीय हित में जनसामान्य से अनुरोध है एवं सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्ड जिनके परिवार में किसी सदस्य (यूनिट) की मृत्यु हो गयी हो उनके नाम (यूनिट) को राशनकार्ड से हटाये जाने के सम्बन्ध में राशनकार्ड की मुखिया के आधारकार्ड की छायाप्रति, राशनकार्ड की छायाप्रति एवं मृत प्रमाण पत्र की प्रति को अपने आवेदन के साथ संलग्न कर सम्बन्धित तहसील आपूर्ति कार्यालय से निरस्त अनिवार्य रूप से करायें। इस प्रकार यूनिटों को निरस्त नही कराकर और उनका गलत ढ़ंग से राशन प्राप्त किया जाना और भविष्य में किसी जांच में इस प्रकार की स्थिति पाये जाने पर उसका पूर्ण दायित्व सम्बन्धित उपभोक्ता का होगा।