सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
सिध्दार्थ नगर भनवापुर के विधान सभा क्षेत्र इटवा के डुमरियागंज तहसील के बाढ़ प्रभावित गांवों पिपरा कानूनगो कटरिया तरहर सिसवा सिसई बिवो जुडवनिया देवरिया चमन चिताही मल्हवार मधुकरपुर चौबे डिवलीडिहा तेनुई चन्दनजोत का निरिक्षण किए पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र दिवेदी एवं लोगों की समस्याएं सुनी और जिलाधिकारी तथा एस डी एम डुमरियागंज को मैरूड गांव की संख्या बढ़ाने जरूरी जगहों पर नाव लगाने डाक्टरों की टीम लगाकर दवा वितरण कराने और योगी सरकार द्वारा भेजी जा रही राहत सामग्री तथा पशुओं के भूसा तत्काल बटवाने को कहा है। और योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए उनके साथ खड़ी है। बाढ़ के कारण गिरे मकानों के पुनः निर्माण के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पर एक लाख बीस हजार रुपये सहायता और क्षति ग्रस्त मकानों के मरम्मत के लिए क्षतिपूर्ति की जाएंगी दुर्भाग्य बस बाढ़ के पानी में डूबने से होने वाली आकस्मिक मृत्यु से परिवार को चार लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी योगी सरकार द्वारा दीजाएगी
Comments
Post a Comment