सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर, के भनवापुर क्षेत्र में बाढ़ के बीच लोगों के घर मे चार से पांच फीट पानी भर गया है। आस पास लगे हैण्डपम्प डूब गए हैं। इतना ही नहीं घर में घुसे पानी के कारण जहां लोग छतो पर रहने एवं खाना बनाने के लिए विवश हैं तो उन्हें सबसे बड़ी समस्या पानी की हो रही है। राप्ती नदी की बाढ़ थमने का नाम नहीं ले रही हैँ घर में कन्धों तक पानी भरे रहने से लोग परेशान हैं। चारो तरफ से घिरे घर के छत पर लोग रतजगा कर रहे हैं। इतना ही नहीं बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने कोई नहीं है।
क्षेत्र के जुडिकुया रमवापुर नेबुआ नेहतुआ सेमरा बनकसिया मन्नीजोत बिजवार बढई मल्हवार चिताही पलेसर आदि गांवों की स्थिति काफी दयनीय है। क्षेत्र के मल्हवार गांव निवासी बैजनाथ शिवप्रसाद रवि मिश्रा चिताही के बब्लू बिजवार के जगदीश मिश्रा महेश मिश्रा रमवापुर के चन्द्रसेन मणि त्रिपाठी मन्नीजोत के मनबहाल मिश्रा आदि लोगों ने शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
Comments
Post a Comment