नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। महाराष्ट्र के सतारा जिले के धनसोली मैदान में आज से यानी 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होने वाले 32 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका खो-खो चैंपियनशिप 2022 के लिए यूपी की चयनित बालक एवं बालिका टीम का नेतृत्व बस्ती जनपद के खिलाड़ी करेंगे। 18 व 19 अक्टूबर को गाजियाबाद में आयोजित चयन शिविर में 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। बालक तथा बालिका वर्ग के लिए 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया गया। 5-5 खिलाड़ी आरक्षित रूप में चयनित किए गए। जिले में कप्तानगंज विकासखंड के रेहरवा गांव निवासी कृष्ण कुमार चौधरी की पुत्री नैंसी चौधरी का चयन न केवल बालिका वर्ग के खिलाड़ी के रूप में हुआ बल्कि उसे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
नैंसी चौधरी
बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर गांव के रहने वाले अब्दुल कलाम के पुत्र अब्दुल रहीम का चयन न केवल बालक वर्ग के खिलाड़ी के रूप में हुआ बल्कि इन्हें प्रदेश की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। अब्दुल कलाम अपनी प्रतिभा के लिए माने जाते हैं स्थानीय कोच अरुण कुमार ने बताया अब्दुल रहीम पूरी लगन से बेजोड़ मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को भेदने में माहिर हैं। वही जिले में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बखूबी तरीके से विजय हासिल हुए हैं।
अब्दुल रहीम ने बताया कि हमें नेहरू युवा केंद्र, तथा जिले के कार्यक्रमों द्वारा हमें आगे बढ़ने का पूरा मौका मिला। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहम्मद आरिफ द्वारा विजय होने की अग्रिम शुभकामनाएं भी दिया।
अब्दुल रहीम
उत्तर प्रदेश (utter Pradesh) खो खो टीम के मुख्य टीम मैनेजर केके चौधरी ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग की दोनों टीमें गुरुवार को कोच अमरीश पटेल गुंजन केसरवानी तथा सौरभ के नेतृत्व में गाजियाबाद से ट्रेन द्वारा महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। लोगों ने नेशनल प्रतियोगिता में टीम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक शिवपूजन ने बताया कि यह बस्ती के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। अब्दुल रहीम के खेल प्रशिक्षक अरुण कुमार ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा यह उसके कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है । इससे दूसरे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। यह जिले के लिए गौरव का बात है।
Comments
Post a Comment