नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
प्रसिद्ध साहित्यकार व शिवहर्ष किसान पी. जी. कालेज के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. रामदल पांडेय के निधन पर कलेक्ट्रेट परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में डा. रामकृष्ण लाल जगमग, नीरज वर्मा नीरप्रिय, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, ओमप्रकाशधर द्विवेदी, श्याम प्रकाश शर्मा, भद्रसेन सिंह बंधु, डा. वी. के. वर्मा, विनोद उपाध्याय, सागर गोरखपुरी, नीरज पांडेय, डा. राजेन्द्र सिंह राही,मो.सामइन फारुखी, सुशील सिंह तथा दीनानाथ आदि ने डा. पांडेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक चर्चा करते हुए उनके जीवन से जुड़े तमाम संस्मरणों को साझा करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभा में उपस्थित साहित्यकारों, पत्रकारों तथा समाजसेवियों ने दो मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
Comments
Post a Comment