डी एल डी न्यूज व्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
सुनील कुमार दुबे (जिप्पी)
सिद्धार्थनगर, भनवापुर श्री सूर्यमणि महा विद्यालय महुआ मे क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सेमरा बनकसिया व महुआ के बाढ़ प्रभावित करीब चार सौ परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री का बितरण किया गयाभनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा ने कहा कि बाढ़ की भीषण तबाही का दंश झेल रहे पीडितों की सहायता के लिए सरकार पूरी तरह मुस्तैद हैं सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों व किसानों का हर संभव मदद किया जाएगा बाढ़ से किसानों के हुए नुकसान का आकलन करा कर सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा जल्द दिया जाएगा डां कमलेश मिश्रा हल्का लेखपाल बृजकिशोर तिवारी शत्रुध्न मिश्रा आदि लोगों मौजूद रहे
Comments
Post a Comment