रानू देवी- रिपोर्ट बस्ती
सिकंदरपुर बस्ती: पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को परशुरामपुर थान्हा क्षेत्र के सिकंदरपुर मे बने नवनिर्मित चौकी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ लोकार्पण किया । एस पी ने परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार शाही के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जन सहयोग से जिस तरह से चौकी का निर्माण कराया गया है यह काबिले तारीफ है । इस मौके पर ,सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय, सिकंदरपुर चौकी पर नवनियुक्त इंचार्ज व्यास मुनि यादव, घघौवा चौकी इंचार्ज योगेन्द्र कुमार एस आई उमेश चन्द परसरामपुर हरिद्वार मिश्र, अनंत कृष्ण पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, पूर्व प्रधान.र्शिवनाथ वर्मा मो. हसन बच्चन,रिधौरा के प्रधान मो. अमीन, प्रधान प्रतिनिधि जयराम यादव, प्रधान प्रतिनिधि एजाज़ अहमद, व्यवसायी हरीराम सोनी सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment