सुनील कुमार दुबे (जिप्पी) ब्यूरोचीफ सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल ने दिल्ली में भारत के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर गोरखपुर से कोची वाया सिद्धार्थनगर बढ़नी गोंडा, गोरखपुर से कोलकाता वाया सिद्धार्थनगर बढ़नी गोंडा, एवं गोरखपुर से कटरा वाया सिद्धार्थनगर बढ़नी गोंडा नई ट्रेन चलाने की मांग की जिससे जनपद सिद्धार्थनगर मे भी रेलवे की अत्याधिक सुविधा जनता को प्राप्त हों साथ ही साथ क्षेत्र का विकास भी तीव्र गति से होगा
Comments
Post a Comment