बस्ती। नगर क्षेत्र के कोठवा भरतपुर गांव में नव विवाहिता का शव ससुराल में छत के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों पर पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मुरलीजोत मोहल्ले की रहने वाली नसरीन वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कोठवा भरतपुर निवासी फरियाद अली के साथ करीब 4 माह पूर्व हुए थी।
थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस के पहुंचने के पहले शव उतारा जा चुका था।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए है।
सीओ कलवारी विनय चौहान भी मौके पर पहुंचे और पूछताछ कर छानबीन की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी से मृतका के पिता इज्ज़त अली निवासी मुरलीजोत,थाना कोतवाली,ने आरोप लगाया कि छत के कुंडे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर उसे मार डाला गया।
पुलिस ने आरोपी पति फरियाद अली,ससुर वाहिद अली,और सास पर दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment