नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। अभी हाल में कानपुर में हुए बड़े हादसे में एक ही गांव के 26 लोग के मौत के बाद शासन ने ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम पर सवारी बैठाने पर रोक लगा दी गयी उसके बावजूद भी लोग नियम उलंघन कर रहे है, इस नियम को ध्यान में रखते हुए बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान एवं आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में बस्ती पुलिस अब सख्त रुख अपना रही है। वाल्टरगंज पुलिस और कोतवाली पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम पर सवारी बैठाने पर सीज करने की कार्यवाही कि गयी, वाल्टरगंज पुलिस ने थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम को सीज किया गया।ट्रैक्टर-ट्राली पर लगभग 40 सवारी तथा डीसीएम पर लगभग 25 सवारी लेकर जा रही थी, जिसे धारा 207 एम0वी0एक्ट के तहत उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सीज की कार्यवाही की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने भी ट्रैक्टर-ट्राली पर सवारी बैठाने पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया। कोतवाल संजय कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रोडवेज उपनिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा ने ट्रैक्टर-ट्राली पर सवारी बैठे होने के कारण सीज किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली व माल वाहक डीसीएम पर सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment