रिपोर्ट-रितु तिवारी - लखनऊ
स्टेज परफाॅर्मिग आर्टस सोसाइटी, लखनऊ के तत्वाधान में स्टेज परफाॅर्मिग रंगमण्डल की प्रस्तुति ’’सांस्कृतिक उत्सव’’ के रूप में रामपुर मेला के सांस्कृतिक मंच, रामपुर धाम, जहांगीराबाद, बाराबंकी में संस्था के रंगमण्डल के कलाकारों द्वारा दस दिवसीय पूर्वाभ्यास के पश्चात् सांस्कृतिक उत्सव का मंचनीय प्रदर्शन शाम 6 बजे से किया गया। सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने आर्शाीवचन में रंगमण्डल के कलाकारों प्रयास सराहनीय रहा संस्थान द्वारा अपनी संस्कृति परम्पराओं को जीविंत रखने का प्रयास भी सराहनीय है, हमंे अपनी संस्कृति से हमेशा जुडा रहना चाहिए। इस अवसर पर अतिथियों एवं सम्मानित जनों तथा कलाकारों का पुष्पगुच्छ से हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के रंगमण्डल के कलाकारों द्वारा गुरू श्रीमती सरोज के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ’’सांस्कृतिक उत्सव’’ में लोक संस्कृति पर आधारित पारम्परिक लोक गीत एवं नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
1. गणेश वन्दना मोरया मोरया गणपति बप्पा मोरया
2. पारम्परिक कृष्ण नृत्य नाटिका मोहन के मुख बाँसुरी
3. पारम्परिक युगल लोक गीत एवं नृत्य सत्यम् शिवम् सुन्दरम्
4. पारम्परिक अवधी लोक एकल गीत एवं नृत्य अंगना में गुइंया राजा
5. पारम्परिक युगल लोक गीत एवं नृत्य पिया मेंहदी मंगा दे
6. पारम्परिक अवधी लोक गीत एवं नृत्य सईया मिले लरकियां मै का करू
7. पारम्परिक अवधी लोक गीत एवं नृत्य दिन भर चाहे जहाॅ रहियों हमार पिया
8. पारम्परिक अवधी लोक गीत एवं नृत्य अगने में कुईयां राजा डूब के मरूगी
नृत्य कलाकार -रूबी चैहान, पल्लवी शर्मा, कामनी चैहान, विशाल सिंह, जीतू सिंह।
गायन - अजंली वर्मा, प्रिया एवं चन्दन सिंह मेहरा
Comments
Post a Comment