नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को नवनिर्मित पुलिस बुथ चौकी फुटहिया थाना नगर का उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बुथ के निर्माण में सहयोग करने के लिए क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया गया
और उनके द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों/ पत्रकार बंधुओं को गर्म शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों को गर्म कम्बल व मिष्ठान प्रदान किया गया एवं चौकी क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए बताया गया कि चौकी बनने से अपने हल्के के दरोगा और आरक्षियों से सम्पर्क स्थापित करने में आसानी होगी व जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से सुगमता पूर्वक उपलब्ध होगा । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, क्षेत्राधिकारी हरैया, थानाध्यक्ष नगर, पत्रकार बन्धु एवं थाना नगर/ पुलिस चौकी फुटहिया के पुलिस कर्मी व क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहें ।
Comments
Post a Comment