Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

सम्मान मिलने से बेहतर कार्य करने का होता है संचार: डब्लू श्रीवास्तव

डॉ मनोज सिंह   नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती   बस्ती।सम्मान पुरस्कार मिलने से उस क्षेत्र में कार्य करने का जज्बा साहस का संचार के साथ व्यक्ति व  समाज का भी विकास होता है उक्त विचार दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइंस में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए  समाजसेवी डब्ल्यू श्रीवास्तव ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि समाज सेवा हर नागरिक को करना चाहिए क्योंकि यही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें व्यक्ति को नाम ,यश, कृत, वैभव सब मिल सकता है। उन्होंने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के फुल टाइम कर्म योगियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जज्बा और जुनून से यह पदाधिकारियों स्वयंसेवकों ने भविष्य में सब कुछ हासिल कर सकते हैं और आज दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट को जीरो से उठाकर के इस मुकाम तक पहुंचाने में इनकी महती भूमिका का हृदय से सराहना करता हूं और यह आश्वासन देता हूं कि जब भी ट्रस्ट को मेरी जरूरत होगी मैं रात दिन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हूं।  दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि ऐसे जांबाज साथियों के हौसला एवं...

मानवाधिकार सहायता संघ भारत की हुई संगोष्ठी

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती      बस्ती। नगर क्षेत्र के बेलाड़ी चौराहे पर रविवार को मानव अधिकार सहायता संघ भारत की मीटिंग हुई। जिसके मुख्य अतिथि मोहन श्रीवास्तव रहे।नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी रमेश कन्नौजिया के साथ मानवाधिकार सहायता संघ के जिला अध्यक्ष सचिन, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा, जिला चेयरमैन राहुल शर्मा,और जिला प्रवक्ता राहुल गौतम जी के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।     जिला प्रवक्ता राहुल गौतम ने बताया की हर आदमी को अपने अधिकार समझने चाहिए।       यदि कोई भी उनके अधिकार को छीन रहा है तो मानवाधिकार सहायता संघ आपकी हर संभव मदद करेगी।

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया गया

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अनुराग यादव के दिशा निर्देशन में बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ के द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर के प्राथमिक विद्यालय पर 24 और 25 दिसंबर को किया गया।   खेल का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुत्र मेराज अहमद एवं नीरज कुमार पांडेय मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।     खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दौड़ , खो खो ,कबड्डी, और वालीवाल को सम्मलित किया गया।     इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में निखिल सिंह प्रथम एवं अभिषेक सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो खो में कोठवा भरतपुर ,कबड्डी में अरबापुर की टीम तथा वॉलीबॉल में देवापार की टीम बिजयी रही।       विजेता टीम के खेलाडियों को नेहरु युवा केंद्र के ओम प्रकाश मिश्र द्वारा ट्राफी मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया।      निर्णायक की भूमिका अरुण कुमार भारती और अरुण कुमार मिश्र ने बखूबी निभाया।  क...

अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती    बस्ती।24 दिसंबर 2022 को दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर सिविल लाइंस कैंप कार्यालय पर एक उपभोक्ता जागरूकता गोष्टी का किया आयोजन गोष्टी में सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रकाश पांडे ने उपभोक्ताओं के अधिकार के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक आप अपने आप को जागरूक नहीं हो जाएंगे अपने अधिकारों के बारे में ज्ञान नहीं प्राप्त करेंगे तब तक आपके साथ अन्याय होता रहेगा ।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हिंदुस्तान में 10 % उपभोक्ताओं को ही अपने अधिकार के बारे में जानकारी है इस प्रतिशत को हर हाल में बढ़ाना होगा।    दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह ने24 दिसंबर 1986 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में विधिवत चर्चा करते हुए कहा कि उपभोक्ता को हर हाल में अपने अधिकारों के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा उपभोक्ता उस व्यक्ति को कहते हैं जो विभिन्न वस्तुओं एवं सेवाओं का या तो उपभोग करता है अथवा उनको उपयोग में लाता है । उन्होंने कहा कि भारत में उपभोक्ता का अधिकार, सूचना का ...

लोक सेवा आयोग से चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र किया गया वितरित

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 1395 प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र लोक भवन, लखनऊ में प्रदान किया।  जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में सांसद हरीश द्विवेदी व जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कुल 17 चयनित नवनियुक्त प्रवक्ताओं में से 16 को नियुक्ति पत्र प्रदान दिया। जबकि प्रान्जल ओझा, प्रवक्ता गणित ने लोकभवन सभागार लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सरकार मेधावी युवाओं को रोजगार देने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। इसमें हम सभी को आशातीत सफलता मिली है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नवनियुक्त प्रवक्ताओं को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। सभागार में उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर लोकभवन लखनऊ में आयोजित समारोह का सजीव प्रसारण देखा तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन को भी सुना।  नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रियंका ओझा, रूचि चौधरी, बद्री विशाल सिंह, ...

अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण कार्य

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती।नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों कोठवा भरतपुर , कुनाई,बक्सर, रमवापुर, देवापार में सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ के द्वारा कराया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम। इस अवसर पर ललित उपाध्याय ने वृक्षों की उपयोगिता को समझाते हुए बताया के वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं वृक्षों से फल फूल तो हमें मिलता ही है लेकिन  इसके साथ साथ वे हमें सबसे बहुमूल्य (प्राणवायु )आक्सीजन देते है।सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में राम ललन यादव, अरुण कुमार, कौशल कुमार ,अनिल कुमार ,अमन कुमार अख्तर हुसैन,मोहम्मद आफताब आदि लोग रहे एकत्र।