नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।नगर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों कोठवा भरतपुर , कुनाई,बक्सर, रमवापुर, देवापार में सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ के द्वारा कराया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम। इस अवसर पर ललित उपाध्याय ने वृक्षों की उपयोगिता को समझाते हुए बताया के वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं वृक्षों से फल फूल तो हमें मिलता ही है लेकिन इसके साथ साथ वे हमें सबसे बहुमूल्य (प्राणवायु )आक्सीजन देते है।सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में राम ललन यादव, अरुण कुमार, कौशल कुमार ,अनिल कुमार ,अमन कुमार अख्तर हुसैन,मोहम्मद आफताब आदि लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment