नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी अनुराग यादव के दिशा निर्देशन में बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ के द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बहादुरपुर ब्लाक के कोठवा भरतपुर के प्राथमिक विद्यालय पर 24 और 25 दिसंबर को किया गया।
खेल का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुत्र मेराज अहमद एवं नीरज कुमार पांडेय मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दौड़ , खो खो ,कबड्डी, और वालीवाल को सम्मलित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में निखिल सिंह प्रथम एवं अभिषेक सिंह द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खो खो में कोठवा भरतपुर ,कबड्डी में अरबापुर की टीम तथा वॉलीबॉल में देवापार की टीम बिजयी रही।
विजेता टीम के खेलाडियों को नेहरु युवा केंद्र के ओम प्रकाश मिश्र द्वारा ट्राफी मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया।
निर्णायक की भूमिका अरुण कुमार भारती और अरुण कुमार मिश्र ने बखूबी निभाया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी,बच्चे एवं ग्रामीण एकत्र रहे।
Comments
Post a Comment