नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती – सांसद खेल महाकुंभ के पांचवे दिन विभिन्न खेलों का उद्घाटन बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव , ब्लाक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह , बीसीडीए के अध्यक्ष राजेश सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख राणा दिनेश प्रताप सिंह, अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन ओमजी सिंह, ब्लाक प्रमुख विक्रमजोत के के सिंह ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा ,नारंग इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार उपाध्याय सहित दर्जनों व्यापारियों समाजसेवियों ने किया।
सांसद खेल महाकुम्भ मे प्रतियोगिता के पाचवे दिन ऊॅची कूद के फाइनल जूनियर बालक वर्ग मे गणेश चौरसिया प्रथम, देवांश पाण्डेय द्वितीय एवं ओम प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊॅची कूद सीनियर बालक वर्ग मे शिवम यादव प्रथम, विजय कुमार द्वितीय एवं मो0 शरीफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन बालिका वर्ग जूनियर सिंगल्स के फाइनल मे वसुन्धरा बर्नवाल ने सलोनी उपाध्याय को 21-03, 21-10 से हराकर द्विती स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान नव्या सिंह ने प्राप्त किया। बैडमिन्टन बालिका वर्ग जूनियर डबल्स के फाइनल मे वसुन्धरा बर्नवाल एवं निहारिका सिंह की जोड़ी ने जूही उपाध्याय एवं सलोनी उपाध्याय को 21-05, 21-06 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान काजल सिंह एवं प्रियंका ने प्राप्त किया। खो- खो सीनियर बालिका फाइनल वर्ग मे बस्तीसदर बनाम हर्रैया के बीच खेला गया जिसमे बस्ती सदर ने हर्रैया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट जूनियर वर्ग के फाइनल मे मैच दुबौलिया बनाम गौर के बीच खेला गया जिसमे दुबौलिया ने गौर को 31 रनो से हराकर विजयी रही। सीनियर क्रिकेट सीनियर क्वारटर फाइनल मैच बनकटी बनाम बस्ती सदर के बीच खेला गया जिसमे बनकटी से बस्ती सदर को हराकर अगले राउंड मे प्रवेश किया। बास्केटबाल बालिका सीनियर वर्ग का मैच रामबाग और सेंट बेसिल के बीच हुआ जिसमे सेन्ट बेसिल ने रामबाग को 20-03 से हराया। दूसरा मैच लक्ष्य एकेडमी बनाम यूथ वारियर्स के बीच हुआ जिसमे यूथ वारियर्स ने 13-00 के लक्ष्य एकेडमी को हराया।
Comments
Post a Comment