नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।नगर क्षेत्र के बेलाड़ी के चंद्रावती देवी बालिका इंटर कालेज में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता,समाजसेवी एवं भूतपूर्व विधायक अंबिका सिंह का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर लोगों ने भूतपूर्व विधायक को माल्यार्पण कर , केक खिला ,पुष्प गुच्छ आदि देकर उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राकेश मिश्र, डॉ दीपेंद्र सिंह , एवं किरन श्रीवास्तव ने आगंतुकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ परिवार की तरफ से हवन किया गया। कई वक्ताओं ने विधायक जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, आदि प्रस्तुत किया गया।जिले के मशहूर गायक पंकज गोस्वामी ने अपने गीतों के माध्यम से सबका खूब मनोरंजन किया।इस अवसर पर सभी के भोजन करने की उत्तम व्यवस्था रही।
इस अवसर पर डॉ राम गोपाल सिंह भूतपूर्व प्रधानाचार्य कृषक इण्टर कॉलेज बेलाड़ी,धर्मेंद्र पांडेय प्रधानाचार्य कृषक इंटर कालेज बेलाड़ी,योगेश्वर पांडेय भूतपूर्व प्रधानाचार्य,रामचंद्र सिंह भूतपुर्व प्रधानाचार्य दिनेश साही,अशोक मिश्रा,राजेश मिश्रा,अंकुर वर्मा,अनिल भारती राजकुमार वर्मा, किरन श्रीवास्तव प्रधानाचार्या चंद्रावती देवी बालिका इंटर कालेज बेलाड़ी,सत्यप्रकाश सिंह प्रबंधक राम सहाय सिंह डिग्री कॉलेज ,जीवन बीमा निगम बस्ती अभिकर्ता संघ के कोषाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ला ,डॉ सुधीर पांडेय,शीतला सिंह,सुरेंद्र मिश्रा ,सुरेंद्र सिंह (छोटे सिंह)साथ साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता ,शिक्षाविद एवं अन्य लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment