नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। नगर क्षेत्र के बक्सर के अंबेडकर पार्क में धूमधाम से संत रविदास जी की जयंती मनाई गई। लोगों ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की।इस अवसर पर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
लोग ने हर्षोल्लास से इस जयंती को मनाया।संत रविदास जी के जयकारे से पंडाल गुंजायमान हो उठा ।
संत रविदास जी की झांकी देखते ही बन रही थी।इस अवसर भजनों के माध्यम से संत रविदास के जीवन के आदर्शो को गया गया।
इस अवसर पर गया प्रसाद ,रामफल, कन्हई,प्रदीप कुमार,अनिल कुमार,राम तेज ,वीरेंद्र शर्मा,राम जन्म,राम गोपाल,जयफल,राम सूरत,पिंटू के साथ बड़ी संख्या में लोग रहे एकत्र।
Comments
Post a Comment