नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती।थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -386/2022 धारा 363/366/506/368/120(बी) आईपीसी से सम्बन्धित पीड़िता को बरामद कर तथा 01 नफर वांछित अभियुक्त जाकिर शेख पुत्र मो0 हुसैन साकिन ढोढउपुर थाना नगर जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष को दिनांक 16.01.2022 को ग्राम गोटवा ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.जाकिर शेख पुत्र मो0 हुसैन साकिन ढोढउपुर थाना नगर जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष ।
*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
1.थानाध्यक्ष नगर श्री जनार्दन प्रसाद जनपद बस्ती ।
2.उ0नि0 श्री श्रवण यादव थाना नगर जनपद बस्ती।
3.आरक्षी स्कन्द यादव, आरक्षी रामसिंह यादव थाना नगर जनपद बस्ती ।
4.म0का0 प्रतिमा थाना नगर जनपद बस्ती ।
Comments
Post a Comment