Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

प्रशिक्षुओं को मिला अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका बस्ती फुटहिया ओवरब्रिज के नीचे

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती ।बस्ती जिलाधिकारी महोदया तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के दिशा निर्देश के क्रम में साथी डाइट प्राचार्य बस्ती के आदेश क्रम में तथा डायट प्रवक्ता गोविंद जी के देखरेख में विगत 5 दिनों से फुटहिया ओवर ब्रिज के नीचे डीएलएड प्रशिक्षु और अध्यापकों द्वारा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक अच्छा पटल दिया गया है जिसके क्रम में सभी बच्चे और अध्यापक मिलकर फुटहिया ओवर ब्रिज के नीचे अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है आदरणीय डायट प्राचार्य जी का अपने बच्चों को उसकी प्रतिभा दिखाने का पूरा समय मिल रहा है अब बस्ती की तस्वीर बदलने में डाइट बस्ती के प्रशिक्षु तथा अध्यापक अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है बस्ती को सुंदर बनाने में डायट के प्रवक्ता श्री रविनाथ श्रीमती वंदना चौधरी श्रीमती वर्षा पटेल डॉक्टर रिचा शुक्ला तथा अध्यापकों में हरीकृष्ण उपाध्याय ,राम कमंडल, राजपति, राज कांत, रमेश विश्वकर्मा ,पूनम चौधरी मारुति नंदन, शशि वरुण के साथ डीएलएड प्रशिक्षु प्रिया पाण्डेय, शिल्पा सिं...

कैच दा रेन के तहत बक्सर के जूनियर विद्यालय में हुआ पेंटिग प्रतियोगिता पुरस्कृत किए गए विद्यार्थी

        नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती             बस्ती । नगर क्षेत्र के बक्सर के जूनियर विद्यालय में शनिवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव जी के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंशिका चौहान प्रथम, साक्षी शर्मा द्वितीय एवं खुशनुमा खातून ने तृतीय स्थान ग्रहण किया । तीनों ही छात्राओं को नेहरू युवा केंद्र के बहादुरपुर ब्लाक प्रभारी मोहम्मद आरिफ के द्वारा ट्राफी ,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।    इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद याकूब ने जल संरक्षण के उपायों के बारे सभी को विस्तार से बताया और सभी पुरस्कृत छात्राओं को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में मोहम्मद याकूब,मोहम्मद आफताब,सहायक अध्यापिका परवीन खातून,राजन कुमार, आकाश शर्मा,अंगद शर्मा,मनजीत कुमार,सत्यम वर्मा, अयाज अहमद के साथ साथ और अन्य लोग उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती । नगर बाजार, पुलिसअधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा दिनांक-23.03.2023 को जनपद बस्ती के थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, बैरक आदि का भ्रमण कर थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया । थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस अधीकारी/ कर्मचारीगण के साथ मीटिंग कर उन्हें सख्ती के साथ चेताया कि हर हाल में जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी, थानाध्यक्ष नगर, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक बस्ती व थाने के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

सिविल बार परिसर में हुआ होली मिलन समारोह।

              रिपोर्ट - दिनेश पांडे, बस्ती          बस्ती में  सिविल  बार यंग बार जनपद बार एवं कमिश्नर बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्यातिथि बस्ती के जनपद न्यायाधीश श्री कुलदीप श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर होली ‌मिलन समारोह का आरंभ किया विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने समारोह में उपस्थित रहे् अधिवक्ता‌ अजय प्रताप सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण शिव पूजन मिश्रा व अन्य विद्वानों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया होली मिलन समारोह की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह, महामंत्री शिवपूजन मिश्रा जनपद बार अध्यक्ष रजनीश दुबे महामंत्री रमेश चंद्र पांडेय यंग बार के अध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट, महामंत्री अंगद मिश्रा कमिश्नरी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव महामंत्री विनय बख्सी व जिले के अधिक से अधिक विद्वान अधिवक्ता समारोह में उपस्थित रहे् होली म...

भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रांत वशिष्ठ शाखा की बैठक हुई संपन्न

                नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती                  बस्ती।भारत विकास परिषद गोरक्ष प्रान्त वशिष्ठ शाखा की बैठक का आयोजन मालवीय रोड स्थित हाल में सम्पन्न हुआ। प्रांत के चुनाव अधिकारी दंपति सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष , मधुसूदन पाण्डेय प्रांतीय सचिव ने समिति के सदस्यों की उपस्तिथि के मध्य डॉ0 डी0 के0 गुप्ता को प्रान्त कार्यकारिणी में सह प्रान्त सेवा प्रमुख , इनके स्थान पर जिले के शाखा अध्यक्ष के रूप में कैलाश नाथ दूबे ,सचिव भृगनाथ त्रिपाठी को सचिव व वित्त सचिव के रूप में अनुराग शुक्ल का निर्विरोध चयन किया गया। प्रान्त कार्यकारिणी के प्रांतीय सचिव मधुसूदन जी ने बताया कि गोरक्ष प्रान्त में वशिष्ठ शाखा ने पिछले वर्षों में सर्वोच्च स्तर का कार्य कर प्रान्त कार्यकारिणी में अपना स्थान बना लिया है। जिले के पूर्व प्रमुख कर्नल के सी मिश्र ने बताया कि आगामी कार्यकारिणी शिक्षा जगत से जुड़े कैलाश नाथ के नेतृत्व में और भी प्रभावी सिद्ध होंगे। प्रान्त कार्यकारिणी व उपस्थित गणमान्य ने नए कार्यकारिणी को माल...

बिजली कर्मियों की हड़ताल से विद्युत सप्लाई बाधित, हाहाकार जनपद में 12 से अधिक फीडर बंद

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती           बस्ती - मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी रहा। विद्युत कर्मियों की हड़ताल से जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। करीब 12 से अधिक फीडरों से आपूर्ति होने वाली विद्युत बाधित होने से शहर के मोहल्लों से लेकर अनेक गांवों में अंधेरा रहा। कई मुहल्लों में तो वृहस्पतिवार की रात में गई बिजली अभी तक साामान्य नहीं हो पाई। विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दौरान सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से की गई तैयारियां भी बेअसर साबित हो रही है। सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जोनल, सहायक नोडल, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने, एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र में अधीनस्थ लेखपाल, कानूनगो, सेक्रेटरी, पंचायत सहायक, रोजगार सहायक की शिफ्टवार डयूटी लगाने, स्वयं नियमित निरीक्षण, पर्यवेक्षण करने के डीएम के फरमान के बाद भी विद्युत व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रही है। विद्युत विभाग के कर्मियों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिख...

भारतीय जनता पार्टी की बहादुरपुर मंडल की बैठक कर बूथों के सशक्तिकरण पर दिया जोर

                नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती                           बस्ती।(नगर बाजार ),बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की बहादुरपुर मंडल की बैठक नगर बाजार के स्वामी श्रद्धानंद  मांटेसरी स्कूल में संपन्न हुई।         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष आशा सिंह ,एवं अतिथि जिला मंत्री विनय यादव और युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता एवं विनोद शुक्ल रहे।          कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से  हुई।कार्यक्रम का संचलन राना प्रदीप सिंह ने किया।        मुख्य अतिथि ने सभी को मिलकर कार्य करने के लिए जोर देते हुए ।सभी को  सरल ऐप डाउनलोड करने,महिलाओं को जोड़ने,बूथों का वाट्सएप ग्रुप बनाने,तथा बूथ के लोगों के साथ मिलकर मन की बात देखने पर जोर दिया।         कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष परमानंद सिंह,दिनेश पांडेय,राहुल पांडेय,अनिल कुमार श्रीवास्तव,मोहंती दूबे,न...

टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

    नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती             बस्ती। उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार निरंतर कार्य कर रही है और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओंं को स्मार्टफोन और टैबलेट आदि वितरित किया जा रहा है।         इसी क्रम में प्रदेश में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने,संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए बुधवार को सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय नगर बाजार बस्ती में शास्त्री तृतीय वर्ष के 15 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं आचार्य द्वितीय वर्ष के 20 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण पांडेय और सहायक अध्यापक हरि कृष्ण त्रिपाठी ने किया। स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस योजना के मूल उद्देश्य स्मार्टफोन और टैबलेट से शिक्षा में अवसर एवं तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि आगे की पढ़ाई में स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए किस प्रकार से लाभदायक सि...

शुल्क प्रतिपूर्ति, छात्रवृत्ति की मांग को लेकर समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

    नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती। शुक्रवार को मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति के सवालों को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति सम्बंधित लम्बित मामलों, त्रुटियों को दूर कराया जाय जिससे छात्रों को इसका लाभ मिल सके। मांग किया कि त्रुटियों को दूर कराने हेतु समय-सीमा 20 मार्च तक बढायी जाय। ज्ञापन देने के बाद मेधा प्रवक्ता दीन दयाल तिवारी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार अनुसूचित जाति, जन जाति की भांति सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति दिये जाने का प्राविधान है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 से सत्र 2021-2022 तक अनेकों पात्र छात्र दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति से वंचित है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अनुसूचित जाति, एवं जन जाति के पात्रता की आय सीमा ढाई लाख रूपये निर्धारित है। ऐसी स्थिति में सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों की आय सीमा भी सर्वोच्च न्यायालय के...

बज बजाती नालियां सफाई कर्मी नदारद*

                    रिपोर्ट  -  रानू देवी - बस्ती                बस्ती ।जहां गांव गांव में सफाई के लिए तमाम सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है वही गाँव पंचायत नेवादा मे तैनात सफाई कर्मी को गांव के लोग पहचानते तक नहीं सफाई करना तो दूर की बात है वही बज बजाती नलिया जमा कचरा से भरी पड़ी है, कई बीमारियों को दावत वही गांव के लोग पुरुष महिला नालियों को खुद सांफ करती दिखी वही गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार से बातचीत के दौरान पता चला कि सफाई कर्मी को बुलाते हैं लेकिन वह आता ही नहीं है   अब सवाल यह उठता है कि प्रधान के प्रमाणित किये बिना कैसे सफाई कर्मचारी वेतन प्राप्त कर रहा है। गांव के तमाम महिलाओ पुरुषो मे आक्रोश हैं  शिवम गुप्ता, अंकित गुप्ता, आकाश, श्याम जी तुषार श्रीवास्तव रमाकांत मालती देवी ओंकार मीरादेवी तमाम लोग उपस्थित रहे

बस्ती के खुटहन के दंगल में लकी थापा ने मुन्ना को दी पटखनी

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती उप्र बस्ती जिले के नगर पंचायत के खुटहन में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ पूर्व विधायक राना कृष्ण किंकर सिंह किया। उद्घाटन मुकाबला नेपाल के लकी थापा और राजस्थान के मुन्ना टाइगर के बीच हुआ। जिसमें लकी थापा ने मुन्ना को पटखनी दिया। फिरोजाबाद के भूपेंद्र और हरिद्वार के मंसूक के बीच हुए मुकाबले में मंसूक विजयी रहे। हरिद्वार के मोनीश बाबा उर्फ फकीर ने लखीमपुर के राणा को पटखनी दिया। उत्तराखंड के राजा कुरैशी ने बोल्टा को पटखनी दिया। पंजाब के मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के बल्लालदेव और टाइगर को चित किया। हिमाचल प्रदेश के बाबा लाडी ने लखीमपुर के भवानी को पटखनी दिया। अयोध्या के बजरंगी ने गोरखपुर के राहुल को पटखनी दी। पीलीभीत के बबुआ और दिल्ली के नितिन के बीच हुए मुकाबले में नितिन विजयी रहे। बनारस की रिंकी ने दिल्ली की प्रियंका को पटखनी दिया। मौके पर आयोजक बाबा मनीराम दास, प्रदीप गौतम, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुआ पीस कमेटी की बैठक

  संवादाता दिनेश कुमार पांडे बस्ती बस्ती होली एवं शवेबरात‌ त्योहार के मद्देनजर रखते हुए दिनांक 3/2/2023 को‌ कलेक्टर सभागार बस्ती में पीस कमेटी की बैठक किया गया ।बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव ने किया गया बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी गीता यादव मुख्य विकास अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी उप‌जिलाअधिकारी‌ सदर व रुधौली मौजूद रहे पीस कमेटी की बैठक में ज़िले के बुद्धिजीवी, प्रतिष्ठित, एवं समाजसेवी,व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव ने लोगों के द्वारा बताए गए समस्या एव सुझाव को ध्यान मे रखते हुए सफाई, सुरक्षा बिजली पानी व स्वास्थ्य सुविधा पर वहां उपस्थित रहे् लोगों को अपने बिचारो से अवगत कराया पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी प्रतिष्ठित लोगों के माध्यम से ज़िले के सभी लोगों से होली एवं शवेबरात‌ त्योहार को शान्ति पूर्ण एवं भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का अनुरोध किया ।

बस्ती में भ्रष्टाचार के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

  नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती बस्ती जिले के रामनगर ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी राजन चौधरी को वाल्टरगंज पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूर्व में सल्टौआ ब्लाक में ग्राम पंचायत पोखरभिटवा में तैनाती के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजन चौधरी ने बिना काम कराए सरकारी धन का भुगतान किया था। क्षेत्र के अजीत प्रताप सिंह के शिकायत पर जिलास्तरीय सयुंक्त जांच टीम जांच करके डीएम को रिपोर्ट सौपी जिसके आधार पर डीएम ने सरकारी धन का वसूली का आदेश किया था। जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश पर तत्कलीन एडीओ पंचायत शिवकुमार लाल ने तहरीर देकर वाल्टरगंज थाने में 19 जनवरी को पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी चौधरी , तत्कालीन सचिव राजन चौधरी , रमाकांत वर्मा , निशात अफरोज , तकनीकी सहायक मनरेगा अशोक कुमार चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया राजन चौधरी मुकदमे में वांछित थेद्घ जिन्हें ब्लाक रोड से उप निरीक्षक अनिल यादव के साथ मय फोर्स पहुंचकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।