नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती - मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सांकेतिक धरना प्रदर्शन जारी रहा। विद्युत कर्मियों की हड़ताल से जिले की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। करीब 12 से अधिक फीडरों से आपूर्ति होने वाली विद्युत बाधित होने से शहर के मोहल्लों से लेकर अनेक गांवों में अंधेरा रहा। कई मुहल्लों में तो वृहस्पतिवार की रात में गई बिजली अभी तक साामान्य नहीं हो पाई। विद्युत कर्मियों की हड़ताल के दौरान सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से की गई तैयारियां भी बेअसर साबित हो रही है। सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर जोनल, सहायक नोडल, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने, एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र में अधीनस्थ लेखपाल, कानूनगो, सेक्रेटरी, पंचायत सहायक, रोजगार सहायक की शिफ्टवार डयूटी लगाने, स्वयं नियमित निरीक्षण, पर्यवेक्षण करने के डीएम के फरमान के बाद भी विद्युत व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित नहीं हो पा रही है।
विद्युत विभाग के कर्मियों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री के साथ हुए लिखित समझौते को प्रबंधन के टालमटोल वाले रवैए के चलते लागू नहीं किया जा रहा। ओबरा और अनपरा की नई इकाइयां एनटीपीसी को देने, निजीकरण को लेकर उनका विरोध है। जनपद में 38 सब स्टेशन स्थापित है। जिसमे 156 फीडर भी बनाया गया है। विद्युत कर्मियों के कार्य बहिष्कार करने की वजह से अमहट, जलकल, बड़ेवन, रुधौली तहसील, कलवारी, मालवीय रोड, बहादुरपुर, खजूहर, उद्यान फीडर, वाल्टरगंज, कठनौली, सियरापार, नगर बाजार सहित अन्य जगहों की विद्युत आपूर्ति बाधित है।
Comments
Post a Comment