नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती। उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार निरंतर कार्य कर रही है और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओंं को स्मार्टफोन और टैबलेट आदि वितरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में प्रदेश में संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने,संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार करने के लिए बुधवार को सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय नगर बाजार बस्ती में शास्त्री तृतीय वर्ष के 15 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं आचार्य द्वितीय वर्ष के 20 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण प्रधानाचार्य डॉ सत्यनारायण पांडेय और सहायक अध्यापक हरि कृष्ण त्रिपाठी ने किया। स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर
सभी छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस योजना के मूल उद्देश्य स्मार्टफोन और टैबलेट से शिक्षा में अवसर एवं तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि आगे की पढ़ाई में स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए किस प्रकार से लाभदायक सिद्ध होगा इस अवसर पर निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट से लाभान्वित छात्र छात्राओं से बात करने पर उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए शासन का धन्यवाद दिया।
Comments
Post a Comment