नीरज कुमार पांडेय जिला संवाददाता बस्ती
बस्ती ।बस्ती जिलाधिकारी महोदया तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के दिशा निर्देश के क्रम में साथी डाइट प्राचार्य बस्ती के आदेश क्रम में तथा डायट प्रवक्ता गोविंद जी के देखरेख में विगत 5 दिनों से फुटहिया ओवर ब्रिज के नीचे डीएलएड प्रशिक्षु और अध्यापकों द्वारा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक अच्छा पटल दिया गया है जिसके क्रम में सभी बच्चे और अध्यापक मिलकर फुटहिया ओवर ब्रिज के नीचे अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जो बहुत ही सराहनीय कदम है आदरणीय डायट प्राचार्य जी का अपने बच्चों को उसकी प्रतिभा दिखाने का पूरा समय मिल रहा है अब बस्ती की तस्वीर बदलने में डाइट बस्ती के प्रशिक्षु तथा अध्यापक अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा रहा है
बस्ती को सुंदर बनाने में डायट के प्रवक्ता श्री रविनाथ श्रीमती वंदना चौधरी श्रीमती वर्षा पटेल डॉक्टर रिचा शुक्ला तथा अध्यापकों में हरीकृष्ण उपाध्याय ,राम कमंडल, राजपति, राज कांत, रमेश विश्वकर्मा ,पूनम चौधरी मारुति नंदन, शशि वरुण के साथ डीएलएड प्रशिक्षु प्रिया पाण्डेय, शिल्पा सिंह, वर्षा श्रीवास्तव, काजल श्रीवास्तव, योगेंद्र शुक्ला, कुलदीप चौधरी, शिवम सिंह, श्रद्धा, निशा, बृजेश, राज दुबे, उमंग, बलवंत, नीरज ,आदि प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा दिखाने में जुटे हुए हैं|
Comments
Post a Comment