संवादाता दिनेश कुमार पांडे बस्ती
बस्ती होली एवं शवेबरात त्योहार के मद्देनजर रखते हुए दिनांक 3/2/2023 को कलेक्टर सभागार बस्ती में पीस कमेटी की बैठक किया गया ।बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव ने किया गया बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी गीता यादव मुख्य विकास अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी उपजिलाअधिकारी सदर व रुधौली मौजूद रहे पीस कमेटी की बैठक में ज़िले के बुद्धिजीवी, प्रतिष्ठित, एवं समाजसेवी,व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव ने लोगों के द्वारा बताए गए समस्या एव सुझाव को ध्यान मे रखते हुए सफाई, सुरक्षा बिजली पानी व स्वास्थ्य सुविधा पर वहां उपस्थित रहे् लोगों को अपने बिचारो से अवगत कराया पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी प्रतिष्ठित लोगों के माध्यम से ज़िले के सभी लोगों से होली एवं शवेबरात त्योहार को शान्ति पूर्ण एवं भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का अनुरोध किया ।
Comments
Post a Comment