रिपोर्ट - रानू देवी - बस्ती
बस्ती ।जहां गांव गांव में सफाई के लिए तमाम सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है वही गाँव पंचायत नेवादा मे तैनात सफाई कर्मी को गांव के लोग पहचानते तक नहीं सफाई करना तो दूर की बात है वही बज बजाती नलिया जमा कचरा से भरी पड़ी है, कई बीमारियों को दावत वही गांव के लोग पुरुष महिला नालियों को खुद सांफ करती दिखी वही गांव के प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार से बातचीत के दौरान पता चला कि सफाई कर्मी को बुलाते हैं लेकिन वह आता ही नहीं है
अब सवाल यह उठता है कि प्रधान के प्रमाणित किये बिना कैसे सफाई कर्मचारी वेतन प्राप्त कर रहा है। गांव के तमाम महिलाओ पुरुषो मे आक्रोश हैं
शिवम गुप्ता, अंकित गुप्ता, आकाश, श्याम जी तुषार श्रीवास्तव रमाकांत मालती देवी ओंकार मीरादेवी तमाम लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment